भारतीय टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड में सफलता के झंडे गाड़ रही है। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हुआ था जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत हासिल की। विदेश में टीम लाजवाब प्रदर्शन कर रही है लेकिन भारत में बवाल मचा हुआ है। भारतीय क्रिकेट के तमाम खिलाड़ी संन्यास ले रहे है, जिसे लेकर चर्चा जोरों पर है। पिछले 10 दिनों में 4 भारतीय खिलाड़ियों ने कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब यह सारे खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेलेत दिखेंगे।
इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
भारत के घरेलू क्रिकेटर हरमीत सिंह ने मात्र 28 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वह अमेरिका के मेजर क्रिकेट लीग में सीएटल थंडरबोल्ट के लिए खेलेंगे। घरेलू क्रिकेटर से प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिए भारतीय खिलाड़ी लगातार अमेरिका का रुख करते दिख रहे हैं। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की थी।
भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद ने भी पिछले दिनों मात्र 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। वह जल्द ही अमेरिका जाने वाले हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से खुद ट्विट करते हुए इस बात की जानकारी दी थी।
दिल्ली के बेहतरीन ऑलराउंडर मनन शर्मा ने भी संन्यास ले लिया। उन्होंने पिछले दिनों ही संन्यास की घोषणा की थी। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया जाने वाले हैं। वह साल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं। आईपीएल में उन्होंने केकेआर की ओर से हिस्सा लिया लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
इस लिस्ट में दिल्ली के खिलाड़ी मिलिंद कुमार का नाम भी शामिल है। वह संन्यास के बाद अब अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। अमेरिकी क्रिकेट लीग की ओर से ट्विट कर बताया गया था कि 30 वर्षीय खिलाड़ी मिलिंद अमेरिकी लीग में हिस्सा लेने वाले हैं।
अंडर-19 विश्वकप विजेता खिलाड़ी स्मित पटेल ने भी जून में संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि उनके क्रिकेट करियर का इंडिया चैप्टर पहले ही क्लोज हो चुका है। अब वह बारबाडोस ट्राइडेंट्स के साथ सीपीएल में खेलते हुए देखे जा सकते हैं।