9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच विराट और रोहित शर्मा की टीम यानी RCB vs MI के बीच होगा। इस लीग के लिए क्रिकेट के तमाम चाहने वाले काफी उत्साहित हैं। वो बेसब्री से इसके शुरू होने का इंतेजार कर रहे हैं। लेकिन IPL के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले इस पर भी कोरोना महामारी का साया छाने लगा है।
IPL के ओपनर खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, IPL के कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आने लगे हैं। पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) के प्लेयर अक्षर पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब इसके बाद एक और खिलाड़ी को कोरोना हो गया है और भी उस टीम के जिस पहला ही मैच खेलना है। रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु (RCB) के ओपनर खिलाड़ी देवदत्त पडिकल महामारी कोरोना का शिकार हो गए। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वो फिलहाल क्वारंटीन में बताए जा रहे हैं।
RCB की बढ़ी मुश्किलें
IPL में अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान में उतर रही RCB के लिए को इससे बड़ा झटका जरूर लगेगा। पडिकल RCB के ओपनर खिलाड़ी हैं और वो अभी फॉर्म में भी चल रहे हैं। अब कोरोना संक्रमित होने की वजह से वो उनके मैचों का हिस्सा बनने की संभावना नहीं हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के साथ पहला मुकाबला RCB को खेलना है। इस मैच में देवदत्त पडिकल का खेलना मुश्किल है।
बता दें कि पिछले साल के आईपीएल में ही देवदत्त पडिकल ने RCB की तरफ से डेब्यू किया था। अपने पहले सीजन में ही उन्होनें शानदार प्रदर्शन किया। पडिकल ने ही RCB की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए थे। 15 मैचों में उन्होनें 473 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा IPL-14 से पहले खेली गई विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिकल ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होनें 7 मैचों में 737 रन बनाए थे, जिसने चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। ऐसे में एक फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के कोरोना से संक्रमित होने से RCB की मुश्किलें बड़ा सकता है। क्योंकि खबरों की मानें तो पडिकल सीजन के दो शुरूआती मैच का हिस्सा नहीं बनने के आसार हैं।
ये खिलाड़ी हो चुके हैं कोरोना का शिकार
वहीं इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। दिल्ली को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को खेलना है। वहीं श्रेयस अय्यर IPL-14 के शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए और पूरे सीजन के लिए बाहर भी हो गए। जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का जिम्मा इस बार ऋषभ पंत के हाथों में हैं। सिर्फ पेडिकल और अक्षर ही नहीं, इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेयर नीतीश राणा भी कोरोना का शिकार हुए थे। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आ गई थी और वो फिर से टीम से जुड़ गए।
इसके अलावा मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम जहां IPL के 10 मैच खेले जाने हैं, वहां के 10 ग्राउंडमैन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
…तो पड़ेगा IPL पर कोई असर?
IPL अभी शुरू भी नहीं हुआ और इससे पहले ही तीन अलग-अलग टीमों के तीन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इस बार भी महामारी का असर आईपीएल पर पड़ेगा? आपको ये तो याद होगा कि कैसे IPL के पिछले सीजन पर कोरोना का साया छाया था। जो IPL मार्च के महीने में होना था, वो टलता गया और सितंबर में उसका आयोजन किया गया, वो भी देश के बाहर यूएई में। लेकिन इस बार कोरोना की रफ्तार धीमी होते हुए देखी, तो देश में ही IPL का आयोजन कराने का फैसला लिया गया। इसी बीच एक बार फिर से देश में कोरोना संक्रमण की भयंकर लहर छाने लगी है। तो क्या फिर से ये आईपीएल पर कोई असर डालेगी? ये देखने वाली बात होगी…!