डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल को ब्रिटिश सूबेदार के घर में हुआ था। छोटी उम्र से ही उन्हें इस बात का एहसास करा दिया गया था कि उनका जन्म एक अछूत परिवार में हुआ है। उन्हें बचपन से ही समाज के इन खोखले नियमों का सामना करना पड़ा। लेकिन एक समय में वे दलितों की एक मजबूत आवाज भी बने। अंबेडकर के महान कार्यों और उनके जीवन को फिल्मों के रूप में पर्दे पर भी उतारा गया है। आज दलित समुदाय ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी बाबा साहेब का मुरीद हो गया है। बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे हैं जो बाबा साहेब को अपना आदर्श मानते हैं, आइए आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे चुनिंदा सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने बाबा साहेब के प्रति अपने नेक विचार खुले मंच पर व्यक्त किए हैं।
और पढ़ें: क्या बाबा साहेब अंबेडकर के पास सचमुच ऐसी डिग्री है जो आज तक किसी भारतीय ने हासिल नहीं की?
लता मंगेशकर
14 अप्रैल 2020 को बाबा साहब की जयंती पर महान गायिका लता मंगेशकर ने अंबेडकर के लिए एक बहुत ही प्यारी पोस्ट शेयर की। बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए लता जी ने पोस्ट कर लिखा, “नमस्कार, भारतीय संविधान के जनक महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर मैं उनको कोटि-कोटि वंदन करती हूं। मैं उनसे प्रत्यक्ष रूप से मिल सकी हूं, यह मेरा सौभाग्य है।”
अमिताभ बच्चन
बिग बी बाबा साहब के विचारों से बहुत प्रभावित हैं और कई बार उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने भी एक बार बाबा साहब के एक सम्मेलन में अंबेडकर के बारे में अपने विचार खुलकर रखे थे। उन्होंने कहा था कि हमारे देश में इतनी विविधता है जिसके कारण कुछ प्रतिबंध और समस्याएं भी आती हैं लेकिन बाबा साहब ने इन सभी चुनौतियों से लड़ते हुए ऐसा संविधान बनाया जो न केवल पिछड़ी जातियों बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकारों की रक्षा करता है।
जीतेंद्र
अभिनेता जितेंद्र ने बाबा साहब के बारे में कहा कि बाबा साहब के बारे में कुछ भी कहना सूरज को रोशनी दिखाने जैसा लगता है। जितेंद्र कहते हैं कि हम अपने घर में नियम नहीं बना सकते और बाबा साहब ने तो इतने बड़े देश भारत का संविधान लिखा। अभिनेता आगे कहते हैं कि आजादी पाना और उसके लिए लड़ना अलग बात है लेकिन उस आजादी को कायम रखना बहुत मुश्किल है लेकिन ये बाबा साहब ही हैं जिनके संविधान की वजह से आज छोटी से लेकर बड़ी जाति के लोग खुद को सुरक्षित और आजाद महसूस करते हैं।
अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में कुछ विचार साझा करते हुए एक बार कहा था कि बाबा साहब के अनुसार अगर संघर्ष में जीवन गुजारना है तो पूरा जीवन गुजार देना चाहिए, लेकिन हर पल ज़ालिमों से समझौता कर के जीने से कोई फायदा नहीं है। साथ ही अजय देवगन ने बाबा साहब को याद करते हुए कहा, हमें अपनी पूरी ताकत समाज का मान ऊंचा रखने में लगानी चाहिए और कोई आपका संविधान न खरीद सके, इसके लिए आपको अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए।
शबाना आज़मी
80-90 के दशक की अभिनेत्री शबाना आज़मी ने बाबा साहब के बारे में कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत ज़रूरी है कि हम उन्हें (अंबेडकर को) इस समय फिर से याद करें। वह एक महान भारतीय थे, उन्होंने हमारे लोगों को न्याय और समानता दी। अंबेडकर ने उन लोगों को न्याय दिया जो ऐतिहासिक रूप से न्याय से वंचित रहे हैं और इसलिए मैं उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहती हूं कि उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत कुछ किया है।”
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी ने बाबा साहब के बारे में कहा कि आज की पीढ़ी बाबा साहब के बारे में ज्यादा नहीं जानती, उन्हें सिर्फ उतना ही पता है जितना किताबों में पढ़ाया जाता है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम युवा पीढ़ी को बाबा साहब की महानता के बारे में बताएं और उन्हें सिखाएं कि बाबा साहब ने हमारे देश के लिए कितना कुछ किया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, अंबेडकर ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसके लिए मैं उन्हें नमन करती हूं।
और पढ़ें: कड़वाहट में क्यों बदल गई थी डॉ अंबेडकर और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात