बाबा साहेब ने भगत सिंह का केस क्यों नहीं लड़ा?

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-NEDRICK NEWS

युवा क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह सामाजिक समता के पैरोकार भी थे. उनकी गणना न केवल भारत के, बल्कि विश्व स्तर के क्रांतिकारियों में की जाती है. ज्योदार्नो ब्रुनो, जोन ऑफ आर्क व सुकरात जैसे विश्व स्तर के शहादत में उनका नाम शुमार है. केवल 23 की उम्र में हंसते-हंसते सूली पर चढ़ जाना, ये किसी कायर आदम का काम नहीं इसके लिए जो हिम्मत होनी चाहिए वो सिर्फ भगत सिंह के अन्दर थी.  समाजवाद, क्रांति, भारत की आजादी, मजदूर आंदोलन, धर्म-ईश्वर आदि विषयों पर कम उम्र में ही उनका चिंतन व विचार सर्वोच्च कुर्बानी पर मानो सोने पर सुहागा लगता है. वे सिख थे, लेकिन उनका लेख “अछूत समस्या” (जून 1928) वर्ण व्यवस्था के खिलाफ क्रांतिकारी विचारों का प्रमाण है.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-GOOGLE

यह तब लिखा गया था जब 25 दिसंबर 1927 को बाबासाहब मनुस्मृति का दहन कर पृथक निर्वाचन की मांग उठा चुके थे. वहीं जातिगत पाखंड का पर्दाफाश करने वाली मदर इंडिया नामक किताब से 1927 में लेखिका कैथरीन मेयो ने भूचाल पैदा कर दिया था. लेकिन दशकों से ये सवाल उठते आ रहे हैं कि आखिर बाबा साहेब जब इतने बड़े  और जाने माने वकील थे तो उन्होंने भगत सिंह का केस क्यों नहीं लड़ा? और यही नहीं उस वक़्त देश में नेहरु, और गांधी जैसे भी बड़े बड़े वकालत-कर्ता थे लेकिन उनमे ये हिम्मत क्यों नहीं आई कि वो भगत सिंह का केस लड़ लें? और इन सवालों के साथ अंबेडकर जैसे बड़े वकीलों की आलोचनाएँ भी होती रही हैं. इसीलिए आज हम इस लेख में उन वजहों को बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से अंबेडकर ने भगत सिंह का केस नहीं लड़ा.

ALSO READ: रजनीकांत ने पेरियार पर ऐसा क्या कहा था, जिसे लेकर मच गया था बवाल.

“ईसाई और मुसलमान हिन्दू कौम को नुकसान पहुंचा रहे हैं”

वो वाकया जब भगत सिंह को जब पहली बार 29 मई से 4 जुलाई 1927 के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उन्होंने लाहौर पुलिस स्टेशन में सवालों का जवाब देते हुए बंबई काउंसिल में 1926 को नूर मोहम्मद द्वारा दिए गए भाषण का हवाला देते हुए कहा था कि, “जब तक तुम एक इंसान को पानी पीने देने से भी इंकार करते हो, जब तुम उन्हें स्कूल में भी पढ़ने नहीं देते तो तुम्हें क्या अधिकार है कि अपने लिए अधिक अधिकारों की मांग करो? जब तुम एक इंसान को समान अधिकार देने से भी इंकार करते हो, तो तुम अधिक राजनीतिक अधिकार मांगने के कैसे अधिकारी बन गए? जब तुम उन्हें इस तरह पशुओं से भी गया-बीता समझोगे तो वह जरूर ही दूसरे धर्मों में शामिल हो जाएंगे, जिनमें उन्हें अधिक अधिकार मिलेंगे, जहां उनसे इंसानों जैसा व्यवहार किया जाएगा. फिर यह कहना कि देखो जी, ईसाई और मुसलमान हिन्दू कौम को नुकसान पहुंचा रहे हैं, व्यर्थ होगा.”

जीवित होते तो करते पूना पैक्ट का समर्थन

आज जब झूठ के चादर में लपेटकर विकास का दिखावा किया जा रहा है, ऐसे में भगत सिंह का कहा ध्यान में लेना होगा. “लोगों को मानों आवश्यक कार्यों के प्रति घृणा पैदा हो गई. हमने जुलाहे को भी दुत्कारा. आज कपड़ा बुनने वाले भी अछूत समझे जाते है. कहार को भी अछूत समझा जाता है. यह गड़बड़ी विकास की प्रक्रिया में रुकावटें पैदा करती है.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-GOOGLE

सामाजिक न्याय के बिना विकास का रास्ता आसान नहीं. भगत सिंह ने अछूतों के लिए पृथक निर्वाचन की मांग का समर्थन किया था. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह अपने साथियों के साथ फांसी पर चढ़ा दिए गए. यदि वे जीवित रहते तो 1932 में पूना पैक्ट में वे अंबेडकर का समर्थन करते. भगत सिंह ने लिखा है, “अछूतों को उनके अलग अधिकार उन्हें दे दो. कौंसिलों और असेम्बलियों का कर्तव्य है कि वे स्कूल-कालेज, कुएं तथा सड़क के उपयोग की पूरी स्वतंत्रता उन्हें दिलाएं. जुबानी तौर पर नहीं, वरन साथ ले जाकर उन्हें कुओं पर चढ़ाएं. उनके बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाएं. उनके अपने जनप्रतिनिधि हों, वे अपने लिए अधिक अधिकार मांगे.

इसलिए नहीं लड़ा था भगत सिंह का केस

सोशल मीडिया पर अक्सर सवाल पूछा जाता है कि अंबेडकर इतने जाने माने वकील थे तो भगत सिंह का केस क्यों नहीं लड़ा ? एक नजर में तो ये सवाल उचित लगता है, लेकिन अक्सर इसका मकसद किसी महानायक के खिलाफ लोगों के बीच गलतफहमी फैलाना होता है. और इस्सेलिये इसका सटीक जवाब जानने के लिए लिए हमें उस वक़्त के हालातों को जानना बेहद जरूरी है.  23 मार्च 1931 को भगत सिंह को फांसी दी गई थी.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
Could Ambedkar save Bhagat Singh?

यह वह दौर था जब शूद्र-अतिशूद्र या यूं कह लें अंबेडकर जब स्कूल जाते थे तो उन्हें स्कूल के बाहर दरवाजे के पास बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी. चूंकि भगत सिंह सिख थे तो उन्हें यह दंश झेलना नहीं पड़ा. शिक्षित होकर अंबेडकर जब नौकरी करने बड़ोदा गए तो उन्हें किराये पर होटल, धर्मशालाएं, कमरा तक नहीं मिला. जब वे सिडनम कालेज में प्रोफेसर बने तो बच्चे उनसे पढ़ने के लिए राजी नहीं हुए. ऐसे में जून 1923 से अंबेडकर ने वकालत का काम शुरू किया. उन्हें बार काउंसिल में भी बैठने के लिए जगह नहीं दी गई. अस्पृश्ता के चलते अंबेडकर को केस नहीं मिल पाते थे. एक गैर ब्राह्मण अपना केस हार जाने के बाद अंबेडकर के पास आए तो उनके केस की जीत ने उन्हें ख्याति दी. लेकिन जातिवाद के कारण केस नहीं मिलने पर उन्होंने बाटली बॉयज अकाउंटेंसी में लेक्चरर का काम शुरू कर दिया.

ALSO READ: ब्राह्मणों ने बाबा साहेब को संस्कृत पढ़ने से क्यों मना किया?

बिना सोंचे समझे परिस्थितियों का आकलन – बिलकुल गलती

आपको इस बात की जानकारी काहिर हमने पहले भी दे रखी थी कि 20वीं सदी भारतीय इतिहास में वो सदी थी जहां भारतीय समाज में वर्ण व्यवस्था इतनी बुरी तरह से व्याप्त थी कि उस का कटाक्ष कर पाना पानी में मगरमच्छ से निहत्थे लड़ने जैसा है जिसका अंजाम पहले से ही तय होता है. यह वह दौर था जहां किसी अछूत के छूने भर से हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट हो जाता था. इस दौर में आर्थिक जद्दोजहद के बीच जब कोई केस देने के लिए तैयार न हो, वहां भगत सिंह का केस अंबेडकर द्वारा न लड़ने का बेतुका तर्क पेश करना महज मूर्खता है.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-GOOGLE

वैसे भी भगत सिंह का केस लाहौर में चल रहा था. जबकि अंबेडकर मुंबई में रहा करते थे. और भगत सिंह के केस की पैरवी जाने माने वकील आसिफ अली कर रहे थे. वकालत के क्षेत्र में उनका दबदबा था, ऐसे में आसिफ अली को हटाकर अंबेडकर को केस देने की कल्पना भी कोई कर नहीं सकता था.

आरएसएस के गोलवलकर के मित्र भगत सिंह विरोधी

बाबा साहेब के खिलाफ जब सबूत तक बात पहुंचती है तो इतिहास के पन्ने अपने आप उनके पक्ष में खड़े हो जाते हैं. पीछे हमने आपको बताया कि भगत सिंह की सजा के खिलाफ जहां सुप्रसिद्ध वकील आसिफ अली पैरवी कर रहे थे. वहीं अंग्रेजों की तरफ से पैरवी करने वाले ब्राह्मण वकील का नाम था सूर्य नारायण शर्मा. और आपको बता दें कि ये वही शर्मा जी थे जो आरएसएस के संस्थापक गोलवलकर के बहुत अच्छे मित्र थे.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-GOOGLE

याद रहे कि अंबेडकर ने 150 वर्षों की अंग्रेजों की राजनीतिक गुलामी के मुकाबले में ढाई हजार वर्ष से भी अधिक की सामाजिक गुलामी को नष्ट करने के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. ऐसे में आजादी की लड़ाई को लेकर जहां क्रांतिकारियों का नाम गर्व से लिया जाता है, वहीं सामाजिक आजादी के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान पर अंबेडकर का नाम अभिमान के साथ लिया जाता है.

एक और अनजान पहलू

भगत सिंह का केस न लड़ने के पीछे एक और पहलू भी सामने उभर कर आता है कि जिस समय संपूर्ण देश में एकमात्र अछूत वकील के तौर पर अंबेडकर की पहचान थी, तब भी उन्हें केस नहीं मिल पाए. आर्थिक तंगी के चलते प्रोफेसर की नौकरी करनी पड़ी. ऐसे में भगत सिंह का केस स्वयं पहल कर, मुंबई से लाहौर जाकर लड़ना किसी भी दृष्टिकोण से सुविधाजनक नजर नहीं आता. यदि केस लड़ना भी चाहे तो मशहूर वकील आसिफ अली से केस वापिस लेकर अंबेडकर को सौंपने का कोई तार्किक मुद्दा नजर नहीं आता.

Could Ambedkar save Bhagat Singh?
SOURCE-GOOGLE

एक पहलू यह भी है कि जहां ब्राह्मण वकील अंग्रेजों की पैरवी कर रहे थे, वहां देश में अनेक नामचीन वकील जवाहरलाल नेहरु, राष्ट्रपिता गांधी, मोटी लाल नेहरु क्या तमाशा देख रहे थे? उनको भगत सिंह की गिरफ़्तारी और सजा की भनक नहीं थी क्या? जबकि साल 2013 में पाकिस्तान के वकील इम्तियाज कुरैशी ने भगत सिंह की केस को दोबारा खुलवाया. इसकी पैरवी अब्दुल रशीद ने की. 2014 में अब्दुल ने एफआईआर की कॉपी मांगी तो पता चला कि एफआईआर में भगत सिंह का नाम ही नहीं है. उन्हें केवल रजिस्टर के आधार पर फांसी दे दी गई.

ALSO READ: महिलाओं के रहन सहन पर क्या थी बाबा साहेब की टिप्पणी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here