डॉली चाय वाला का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये नाम अब सिर्फ एक चायवाले का नाम नहीं रहा, सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है। दरअसल, डॉली चाय वाले की पॉपुलैरिटी तब बढ़ी जब उसने दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के लिए चाय बनाते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया। वीडियो में बिल गेट्स टपरी पर चाय पीते नजर आ रहे थे। बिल गेट्स ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “भारत में, आप हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं- यहां तक कि एक साधारण कप चाय बनाने में भी!” और फिर ऐसा क्या था, एक आम चायवाला अचानक अमेरिका से लेकर भारत तक मशहूर हो गया। एक पिछड़े समाज से आना वाला दलित युवक अब एक सेलेब्रिटी की तरह हो गया था। तमाम मीडिया वाले डॉली के लिए एक इंटरव्यू के लिए कतार में खड़ें होने लगे।
और पढ़ें: जानिए कैसे रमेश तुकाराम शिंदे बाबा साहेब और किताबों के प्रति उनके जुनून को आगे बढ़ा रहे हैं?
दलित युवक डॉली को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी हस्ती उसके स्टॉल पर चाय पीने आई है। उसे इस बात का पता अगले दिन तब चला जब बिल गेट्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो ट्रेंड करने लगा। एएनआई को दिए इंटरव्यू में डॉली चायवाला ने कहा, “मैंने सोचा कि चूंकि वह विदेश से हैं, तो मुझे उनके लिए चाय बनानी चाहिए, इसलिए मैंने उनके लिए चाय बनाई। जब मैं अगले दिन नागपुर आया, तब मुझे पता चला कि मैंने किसे चाय पिलाई थी।”
कौन हैं डॉली चायवाला?
महाराष्ट्र के नागपुर में दलित युवक डॉली चाय वाला की अपनी एक अलग पहचान है। 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद डॉली चाय वाला डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से सिविल लाइन नागपुर के पास चाय की दुकान चला रहे हैं। जो भी एक बार डॉली की चाय की दुकान पर चाय पीता है, वो इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। सिर्फ चाय ही नहीं, बल्कि डॉली चाय वाले के सिगरेट रखने का तरीका भी ग्राहकों को खूब भाता है और यही वजह है कि उनके स्टॉल पर हमेशा चाय के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है। डॉली ने मीडिया को बताया कि उन्हें चाय की दुकान पर स्टाइल से काम करने का आइडिया साउथ इंडियन फिल्में देखकर आता है।
बाबा साहब से प्रेरित हैं डॉली
डॉली चायवाला दलित हैं और इसीलिए उनका बाबा साहब से खास लगाव है। बाबा साहब से प्रेरणा लेते हुए डॉली ने अब दलितों पर लगी बेड़ियां तोड़ने और अपनी एक नई पहचान बनाने की इच्छा जताई है। डॉली के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं, जिनमें वह डॉ. अंबेडकर के प्रति सम्मान प्रकट करते नजर आते हैं।
दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स को चाय पिला सोशल मीडिया सनसनी बने डॉली चायवाला की एक और वीडियो वायरल, सुनिये क्या कहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में pic.twitter.com/dnRjR5y0Wq
— Dalit Times | दलित टाइम्स (@DalitTime) March 2, 2024
और पढ़ें: Annihilation of Caste: डॉ भीम राव अंबेडकर की इस किताब के महत्व से आप हैं अनजान, यहाँ पढ़ें महत्व