जब भरी महफिल में आमिर खान ने की डॉ अंबेडकर की तारीफ, तालियों से गूज़ उठा था पूरा ऑडिटोरियम

When Aamir Khan praised Dr. Ambedkar in a public gathering
Source: Google

बाबा साहेब के दमदार व्यक्तित्व से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। बाबा साहेब जैसे महापुरुष जिन्होंने पूरे देश को भेदभाव और छुआछूत के आगे झुका दिया और पूरी दुनिया को अपनी ताकत का लोहा मनवाया, ऐसे बाबा साहेब से बॉलीवुड भला कैसे प्रेरणा न लेता। दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान बाबा साहेब के बहुत बड़े फैन हैं और बाबा साहेब के जीवन से उन्हें काफी प्रेरणा मिलती है। इतना ही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट डॉ. अंबेडकर को अपना लीडर मानते हैं। दरअसल, ये सारी बातें जो हम आपको बता रहे हैं वो मनगढ़ंत नहीं हैं, ये बातें खुद आमिर खान ने एक कार्यक्रम में कहीं जहां उन्हें डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर विचार महोत्सव की ओर से उनके शो ‘सत्यमेव जयते’ में बेहतरीन काम के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने बाबा साहेब की दिल खोलकर तारीफ की और साथ ही बताया कि वो बाबा साहेब को लेकर क्या महसूस करते हैं।

और पढ़ें: ‘अंबेडकर से कभी नफरत मत करना’, अंबेडकर पर अवध ओझा का ये दमदार भाषण आपको जरूर सुनना चाहिए 

बाबा साहब दुनिया के लीडर

आमिर खान इस सभा में भाषण देते हुए कहते हैं कि उन्होंने कभी बाबा साहब को दलितों का लीडर नहीं माना, बल्कि उन्होंने अंबेडकर को अपना लीडर माना। एक्टर ने आगे कहा बाबा साहब देश के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लीडर हैं। क्योंकि उन्होंने हमें मानवता सिखाई जो सबसे बड़ी चीज है। समानता की उनकी शिक्षा उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो दलित नहीं थे, जो अत्याचार झेल रहे थे, जो वंचित थे, जिन्हें समाज में समान अधिकार नहीं दिए जा रहे थे। बाबा साहब ने इन सभी लोगों को एक राह दिखाई और बाबा साहब इन सभी लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन गए। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा कि जो व्यक्ति मानवता को धर्म मानता है और शांति में विश्वास रखता है, उन सभी लोगो के लिए शायद बाबा साहब प्रेरणा हैं, वह लोग उनके अनुयायी हैं। क्योंकि बाबा साहब ने ही हमें ये सब बातें सिखाईं।

बाबा साहब आमिर खान की प्रेरणा हैं

डॉ. अंबेडकर के बारे में बात करते हुए आमिर कहते हैं कि बाबा साहेब उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। आमिर कहते हैं कि जब भी वह मुश्किल में होते हैं, जब भी वह खुद को असहाय या हारा हुआ महसूस करते हैं तो वह बाबा साहेब के बारे में सोचते हैं। क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने कभी हार नहीं मानी चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किल क्यों न हो, कितनी भी बड़ी चुनौती क्यों न हो, बाबा साहब ने अपना संघर्ष जारी रखा और सभी मुश्किलों का निडरता से सामना किया। अंबेडकर की इन्हीं खूबियों की वजह से आमिर बाबा साहेब को अपनी प्रेरणा मानते हैं। साथ ही आमिर कहते हैं कि एक और चीज है जो उन्हें बाबा साहेब में खास लगती है और वह यह कि उनके दिल में सभी के लिए प्यार था। एक्टर का कहना है कि हर कोई अपने लिए, अपने परिवार और अपने दोस्तों के बारे में सोचता है, लेकिन बाबा साहेब ऐसे थे जो सबके बारे में सोचते थे। बाबा साहेब के दिल में मानवता के लिए जो प्यार था उसे देखकर आमिर खान काफी प्रेरित महसूस करते हैं और बाबा साहेब से प्रेरणा लेते हैं ताकि वह भी उनके दिखाए रास्ते पर चल सकें।

अभिनेता आगे कहते हैं कि मैं हमेशा उनके बनाए संविधान के अनुसार जीने की कोशिश करता हूं। इसके साथ ही आमिर ने कहा कि बाबा साहब ने समाज के लिए जो सपने देखे थे, उन्हें हकीकत में बदलने के लिए हम सभी को साथ मिलकर चलना होगा और उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए और बाबा साहब द्वारा लिखी गई किताब को सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि आज के युवाओं को भी पढ़ना चाहिए ताकि वे भी सही मार्गदर्शन का पालन कर सकें और बाबा साहब से सही तरीके से जीवन जीने की प्रेरणा ले सकें।

और पढ़ें: बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के लिए खाना बनाती थीं ये दादी, जानिए क्या कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here