19 की उम्र में मिस इंडिया बनीं नंदिनी गुप्ता की कहानी, यहां जानें एक-एक बात

Nandini Gupta, नंदिनी गुप्ता
Source- Google

59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023 ) का खिताब इस बार 19 साल की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने अपने नाम किया है. दरअसल, इस 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट 2023 में श्रेया पूंजा और को पछाड़ते हुए नंदिनी गुप्ता ने ये खिताब पाने नाम किया है तो वहीं श्रेया पूंजा को फर्स्ट रनर-अप और स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया. वहीं मिस इंडिया बनने के बाद अब नंदिनी भारत को मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भी रिप्रेजेंट करेंगी. इसी बीच चर्चा है कि नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) आखिर हैं कौन.

Also Read- 21 साल में कई ब्यूटी Peagant जीत चुकी हैं हरनाज, जानिए Miss Universe 2021 के बारे में सबकुछ…. 

किसान की बेटी हैं नंदिनी गुप्ता

मिस इंडिया 2023 का ताज अपने नाम करने वाली नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) राजस्थान कोटा की रहने वाली हैं. नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई की है. नंदिनी गुप्ता कोटा शहर के पुरानी सब्जी मंडी के निवासी सुमित गुप्ता की बेटी हैं. सुमित गुप्ता पेशे से किसान और कॉन्ट्रेक्टर हैं.

Nandini Gupta family, नंदिनी गुप्ता
Source- Google

नंदिनी के पिता सुमित गुप्ता का कोटा जिला के सांगोद के पास भांडाहेड़ा में खेत है. नंदनी की मां हाउस वाइफ हैं. उनकी छोटी बहन अनन्या अभी 9th क्लास की स्टूडेंट हैं.

रतन टाटा और प्रियंका चोपड़ा हैं प्रभावित 

वहीं मिस इंडिया बनने से पहले नंदिनी गुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रतन टाटा ने मानवता के लिए सब कुछ किया है और वह अपने प्रॉफिट का कितना सारा हिस्सा दान में देते हैं. रतन टाटा को लाखों लोग पसंद करते हैं क्योंकि वह हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं. इसके अलावा नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) ने भी कहा था कि वो प्रियंका चोपड़ा से भी काफी प्रभावित हैं. नंदिनी का कहना है कि प्रियंका एक ब्यूटी क्वीन हैं और उनकी सक्सेस उन्हें काफी प्रभावित करती हैं.

Nandini Gupta
Source- Google
नंदिनी ने इस तरह करी प्रतियोगिता की तैयारी

इसी के साथ मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में नंदिनी ने हॉस्पिटैलिटी स्किल्स और ऑर्गेनाइजेशनल स्किल्स के बारे में बताया था. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हुए इस प्रतियोगिता की तैयारी की. इसी के साथ उन्होंने ये भी बाते कि पहचान बनाने के लिए कई बार असफलताएं भी जरूरी होती हैं. जब करियर या जीवन के आयामों के बारे में सोचें तो तमाम कठिनाइयों और विपरीत परिस्थितियों को भी ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ें. लक्ष्य हासिल करने और चुनौतियों पर विजय पाने के लिए संकल्पित रहते हुए आगे बढ़ें. असफलताएं मिलती हैं तो उनसे सीखते हुए आगे बढ़ते जाएं.

बचपन से देख रही थी मॉडल बनने का सपना

Nandini Gupta, नंदिनी गुप्ता
Source- Google

नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) के परिवार के लोग बताते हैं कि नंदनी को बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था. उन्होंने 3-4 साल की उम्र से ही मॉडल बनने का सपना देख रही थी और सबसे पहले वो 11 फरवरी को हुए मिस राजस्थान में चुनी गई थीं. उसके बाद फेमिना मिस इंडिया कॉम्पीटशन में हिस्सा लिया और यहाँ पर जीत हासिल करी.

Also Read- Miss India इवेंट में डीप नेक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा, यूं लूटी महफिल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here