Pet Cremation in Delhi: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-29 (Dwarka Sector-29, Delhi) में पालतू जानवरों के लिए एक नया सीएनजी आधारित शवदाह गृह खोला गया है, जो दिल्ली में अपनी तरह का पहला शवदाह गृह है। जहां लोग अपने पालतू जानवरों का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कर सकते हैं। तो चलिए इस लेख में हम आपको दिल्ली की उस जगह के बारे में बताते हैं। जहां आप भी अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार कर सकते हैं।
पालतू पशुओ का शवदाह गृह (Crematorium House)
द्वारका में कुत्तों के शवदाह गृह ने काम करना शुरू कर दिया है. अब तक 60 कुत्तों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. यह कुत्तों का शवदाह गृह करीब 700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बना है. इसके पास ही एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेंटर भी है. एमसीडी (MCD) पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कुत्तों का शवदाह गृह काफी समय पहले बना था, लेकिन काफी समय से सीएनजी गैस पाइपलाइन में दिक्कत आ रही थी।
जिस कारण नजफगढ़ गंगा तट से श्मशान घाट तक तीन कॉम लंबी लाइन को बंद करना पड़ा था। पहले तो बाढ़ नियंत्रण विभाग ने एनओसी देने से मना कर दिया। दूसरे एजेंसियों से एनओसी मिलने में भी दिक्कत आ रही थी। परमिशन को इसे मिलने में करीब 2 साल का लंबा समय लग गया। अब जाकर इस कुत्तों के शवदाह गृह को शुरू किया गया है।
अंतिम संस्कार कि फीस
30 किलो तक के पालतू जानवरों के लिए 2,000 रुपये का शुल्क है। वही 30 किलो से अधिक वजन वाले पालतू जानवरों के लिए 3,000 रुपये का शुल्क है। बता दें, आवारा और लावरिस पशुओं के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन अगर उन्हें दिल्ली के बाहर से लाया जाता है तो शुल्क लगेगा। इसके अलवा आवारा कुत्तों, बिल्लियों आदि का अंतिम संस्कार निःशुल्क किया जाएगा, जबकि अन्य नगर निकायों से लाए जाने वाले आवारा कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए 500 रुपये की दर तय की गई है।
इसके आलवा आपको बता दें, निजी एजेंसिया एमसीडी के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कुछ निजी एजेंसियों के श्मशान घाटों पर 25 किलो तक वजन वाले पालतू कुत्तों के अंतिम संस्कार की दर 6000-7000 रुपये है। इलेक्ट्रिक भट्टियों पर 25 किलो तक वजन वाले जानवरों के अंतिम संस्कार की दर 9000-10000 रुपये है। अगर वजन 15 किलो से कम है तो करीब 5000 रुपये लिए जाते हैं।