गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती बड़ी धूमधाम से अग्रसेन भवन लोहिया नगर में मनाई गई। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके साथ ही कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर का भी सम्मान हुआ।
गुरुवार शाम 5 बजे से लोहिया नगर स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में वैश्य अग्रवाल सभा ने अग्रसेन जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी के साथ पीड़ितों को चिकित्सा सेवा, भोजन वितरण, ऑक्सीजन सिलेंडर, अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की उनको कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया।
साथ ही कोरोना काल के दौरान परिवार वालों को खोने वाले परिवारों की भी मदद की। इसके लिए वैश्य अग्रवाल सभा ने महिलाओं को सिलाई मशीन दी।
इसके अलावा 10वीं और 12वीं क्लास में जो बच्चे ज्यादा अंक लाए, उनको भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। देश में CA, LLB के टॉपर छात्रों को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के तौर पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन श्री रविकांत गर्ग मौजूद रहे। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री श्री अशोक गोयल, अनिल अग्रवाल, रामानन्द गोयल, पूर्व विधायक सुरेश बंसल, एम क़े अग्रवाल, डॉ जे के मित्तल, पार्षद अभिनव जैन, मनोज गोयल, मंजुला गुप्ता, भगवान अग्रवाल, हिमांशु मित्तल, विजय मोहन, वेद प्रकाश खादी, डा ओं पी अग्रवाल, पवन गोयल बीजेपी, सुशांत गोयल, धनेश प्रकाश गर्ग,अतुल जैन लोहे वाले, अजय गुप्ता (अपूर्वा), बिजेंद्र गर्ग भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
वैश्य अग्रवाल सभा के अध्यक्ष फतह चंद गोयल (एडवोकेट), महामंत्री सुभाष गर्ग, महेश चंद, राजकुमार पंसारी, योगेश गर्ग, अनिल गर्ग, आरके गोविल, संतोष सिंघल, योगेश गोयल, सतीश गुप्ता, बीना सिंघल ने महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका डॉ. सपना बंसल, नीरज गर्ग, नानक चंद गोयल, सीमा गोयल, प्रदीप गुप्ता, रितु गुप्ता, सुनील वार्ष्णेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कपिल खंडेलवाल, अनिल जैन, शिव मित्तल, राकेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि- देवेंद्र हितकारी ने इस खास मौके को लेकर महाराजा अग्रसेन के जीवन पर बनी डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां भी हुईं। जिसमें से मुख्य प्रस्तुति गणेश वंदना लक्ष्मी स्तुति आस्था बंसल, परी गुप्ता, अद्विक बंसल ने की। साथ ही कविता पाठ वैशाली मित्तल, राधा कृष्ण नृत्य प्रस्तुति माधुरी बंसल और भव्या बंसल, कविता पाठ पूनम सिंघल, मारवाड़ी कविता सुशीला गर्ग, शिव और सती माता की नृत्य प्रस्तुति परी गुप्ता और विभोर गुप्ता, घूमर नृत्य सीमा गोयल, पूजा अग्रवाल, राधिका माहेश्वरी, बरखा गर्ग, अंजलि गुप्ता की प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम में रहीं।
मुख्य आकर्षक डांडिया रितु गुप्ता, वर्षा गुप्ता, पूजा गुप्ता, संगीता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, मुदिता गुप्ता, वंदना अग्रवाल, सुरभि गुप्ता, उमा गुप्ता, नीरजा अग्रवाल, शिखा मित्तल, अर्चना गर्ग की प्रस्तुति की। इसके अलावा कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति पीहू अग्रवाल और धन्वी गोयल, दुर्गा स्त्रोत पर नृत्य प्रस्तुति अर्शी अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल ने किया। साथ ही अग्रसेन महाराज जी पर एक नाटिका शिव मित्तल, इंदु मित्तल, शौर्य मित्तल, वंश मित्तल, निशिता मित्तल, कृष्ण भजन पर नृत्य प्रस्तुति वैशाली से रमा गुप्ता, अभीरति गुप्ता मारवाड़ी नृत्य सुशीला गर्ग प्रियंका गर्ग की प्रस्तुतियां भी रहीं।
इसके साथ ही कार्यक्रम का हिस्सा इंडिया आइडियल की चेतना भारद्वाज डांडिया नाइट का आकर्षण रहीं। प्रोग्राम का प्रसारण फेसबुक पर लाइव भी किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में वैश्य बंधुओं ने विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष महामंत्री आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में एकता का परिचय दिया कार्यक्रम अति सुंदर एवं सुनियोजित था।