बीते 28 मई यानि जिस दिन देश के प्रधानमंत्री ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया लेकिन उसी दिन उस नए भवन के बाहर भी कुछ ऐसा हुआ जिसे उस दिन पूरे देश ने देखा. हां वही जो प्रोटेस्ट कर रहे खिलाड़ियों के साथ हुआ. क्या अब भारत सरकार अपने एक नेता को बचने के चक्कर में गूंगी हो गयी है? या फिर दाल में ही कुछ काला है. क्योंकि इस पूरे प्रोटेस्ट को हम गौर से देखें तो हम कहीं न कहीं ये पाते हैं कि इस प्रोटेस्ट का ‘राजनीतीकरण’ हो गया है. लेकिन अगर मुद्दे पर आएं तो देखें कुछ भी कैसे भी लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आई है वो कहीं न कहीं विश्वपटल पर हमारी छवि ख़राब की है. जिसका असर हम आने वाले वक़्त में देख सकते हैं.
Wrestler protest at Jantar Mantar @THNewDelhi pic.twitter.com/bEVT1mYCVQ
— Sushil Kumar Verma (@Sushil_Verma9) May 28, 2023
ALSO READ: Exclusive: क्या भारत को अब POK हथिया लेना चाहिए? पढ़िए जनता ने क्या कहा…
जब ये सब कुछ हो रहा था तब हमारे रिपोर्टर भी वहां मौजूद थे और वो सारी चीज़ें कवर की जो मौका-ए-वारदात हुई. और वहां पर मौजूद कुछ प्रोटेस्टर से बात की और जानना चाहा की आखिर क्या हुआ क्यों और आखिर वो नए संसद के बाहर प्रदर्शन क्यों करना चाहते थे?
पूरी प्लानिंग के साथ की बैरीकेडिंग
वहां प्रदर्शन कर रही एक महिला से जब हमारे रिपोर्टर ने सवाल किया कि आखिर मामला क्या है क्या समस्या है तो उन्होंने जवाब दिया कि, इस महापंचायत के लिए महिला पहलवानों ने पहले से ही एलान किया था कि हम लोग 11 बजे यहाँ से निकलने वाले थे. और 11 बजे से पहले जो भी समर्थक पटेल चौक और जंतर मंतर पर मौजूद थे और इकठ्ठा हो रहे थे. उनको इकठ्ठा भी नहीं होंबे दिया जा रहा है यहाँ पुलिस पर इतना जमावड़ा इकठ्ठा किया गया है इतनी बड़ी फ़ौज है जो बताता है कि आखिर सरकार कितनी ज्यादा डरी हुई है.
Really sad to see-Delhi Police have detained all the protesting wrestlers, including Bajrang Punia and Sakshi Malik along with their supporters and further removed the tents installed at the protest site at Jantar Mantar on Sunday @AamAadmiParty @AAPDelhi @upendrakumar104 pic.twitter.com/aErzeXqZ2u
— GauravpantAAP (@GauravReactions) May 28, 2023
ALSO READ: Exclusive: इंडिया गेट पर पहुंची पहलवानों की भीड़ ने कांड कर डाला.
यहाँ पर करीब 15 से 20 बसें कड़ी होंगी और पता नहीं इलाकों में कहां-कहां बैरीकेटिंग की हुई है पूरी प्लानिंग के साथ. तो यहाँ पर ये देखा जा सकता है कि जो महिलाएं अपने साथ होने वाले अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए यहां आ रही है उनके साथ किस तरह का व्यवहार मोदी सरकार कर रही है.
‘पुलिस की हिम्मत नहीं वो बृजभूषण पर हाथ लगा सकें’
प्रदर्शन में पुलिस द्वारा डीटेन किये जा रहे लोगों में एक उम्रदराज शख्स से जब हमारे रिपोर्टर ने बात कि तो उन्होंने बताया कि, आज ये आपके और हमारे सामने जो दिख रहा है कैसे पुलिस वालों ने जंतर मंतर को खाली करवा दिया है. दिल्ली पुलिस के धौंस तो सिर्फ आम जनवादी आंदोलनों पर तो चलती है लेकिन वो बृजभूषण जिसके ऊपर दसियों मुकदमें है जो महिलाओं के योन शोषण का आरोप है उसको वो हाथ भी नहीं लगा सकते.
𝗥𝗮𝗶𝗻 𝗼𝗿 𝘀𝗵𝗶𝗻𝗲, 𝗼𝘂𝗿 𝗱𝗲𝘁𝗲𝗿𝗺𝗶𝗻𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗿𝗲𝗺𝗮𝗶𝗻𝘀 𝘂𝗻𝘄𝗮𝘃𝗲𝗿𝗶𝗻𝗴 𝗮𝘀 𝘄𝗲 𝗳𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗼𝘂𝗿 𝗿𝗶𝗴𝗵𝘁𝘀 𝗮𝗻𝗱 𝗹𝗮𝗻𝗱.
Amidst the rain, Our Zomi-Kuki Women's protest at Jantar Mantar, demanding an end to the violence against tribals in… pic.twitter.com/I3ELnTOUl0
— Zogam Mosi (@LianGuite1231) May 29, 2023
जब की पूरे देश की जनता जानती है कि उनके ऊपर पोस्को एक्ट लग गया है. लेकिन जिस पोस्को केस में आरोपी को तुरंत उठा लिया जाता है आजतक वो खुलेआम घूम रहा है.
‘इनको पता नहीं इन्हें पैदा किसने किया’
पार्टी के नेता के रूप में दिख रहे एक व्यक्ति के वक्तव्य कुछ चौड़ वाले थे उनकी बातों में दम दिख रहा था. उन्होंने कहा कि, रोज पहले तो इन्होने पहलवानों को उठाकर देश की बेटियों के साथ तो अन्याय कर ही रहे हैं और अब बुजुर्गों के साथ भी अन्याय कर रहे हैं ये 80 साल के बुजुर्ग हैं. आज उनके साथ भी अन्याय हो रहा है पुलिस वाले इनको थप्पड़ मार रहे हैं. इनको मालूम नहीं की इन्हें किसने पैदा किया. ये बुजुर्गों का सम्मान करना भूल गए हैं बेटियों का सम्मान करना तक भूल गए हैं.
ALSO READ: Exclusive: सावरकर जयंती पर नए संसद के उद्घाटन को लेकर क्या बोली जनता?