भारत के दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जंतर मंतर पर धरना दिया था और ये रविवार (23 अप्रैल) को शुरू हुआ था. इस प्रदर्शन को अभी तक कई लाख लोगों का साथ मिल चूका है साथ ही कई पोलिटिकल पार्टी भी इस धरना-प्रदर्शन का हिस्सा बन चुकी है. वहीं इस बीच इस धरना- प्रदर्शन को लेकर पूनम पंडित को लेकर अपनी रे दी है साथ ही प्रधानमंत्री को कई सारे आरोप लगाए हैं.
Also Read- Exclusive: पहलवानों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई पर कैसा रहा जनता का रिएक्शन?.
प्रधानसेवक की पुलिस बेटियों के चेहरे पर रख रही है जूते
पूनम पंडित ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इतिहास में भारत का प्रधानसेवक यानि कि पीएम नरेंदर मोदी जो भी वो इतिहास में दर्ज किया जाता है. ये भी इतिहास में दर्ज हिगा कि जिस दिन नयी संसद का उद्घाटन हुआ उस दिन देश के लिए मैडल लाने वाली बेटियों के चेहरे पर प्रधानसेवक की पुलिस जूते रख रही थी उनको मारा जा रहा था और 1 महीने से जो बेटियां आन्दोलन कर रही उनका समर्थन करने वाली कांग्रेस नेता, किसान समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रधानसेवक हो गये हैं मगरूर
इसी के साथ पूनम पंडित ने ये भी कहा कि नए संसद का उद्घाटन हुआ था तब उसमे राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया था और जब नयी संसद का भूमि पूजन हुआ था तब उपराष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया ये उन लोगों का अपमान है और ये सभी चीजें इतिहास में दर्ज होंगी. वहीं पूनम पंडित ने ये भी काहा कि प्रधान सेवक अपने अहंकार, घमंड, और अपने गुरुर में इतने मगरूर हो गये हैं कि पास में ही आये और पुलिस वालों की मदद से पहलवानों का धरना खत्म करवा दिया और इस दौरान पूरे दुनिय की मीडिया की नजरे भारत पर थी.
पीएम ने किया है राष्ट्रपति का अपमान
वहीं पूनम पंडित ने ये भी कहा कि ने संसद के नए उद्घाटन में सभी लोगों को बुलाया गया देश के इनके जितने भी मुलाजिम है उन्हें बुलाया गया लेकिन राष्ट्रपति को नही बुलाया गया ये अपमानजनक है. वहीँ मोदी सरकार ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नए संसद के उद्घाटन में बुलाकर ये साफ कर दिया कि वो उनके साथ हैं. वहीं पूनम पंडित ने ये भी कहा कि विनेश फोगाट जिसे पीएम कहते थे वो उनकी घर की बेटी है आज प्रधानसेवक उन्ही पर डंडे बरसा रहे हैं.
जानिए क्या है मामला
जनवरी में महिलाओं के साथ ट्रेनिंग के दौरान छेड़छाड़ का था. जिस मामले में उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण के ऊपर योन शोषण का आरोप लगाया था.वहीँ अब इस ममाले पर देशभर की तमाम छोटी बड़ी पार्टियाँ आकर इन पहलवानों को सपोर्ट कर रही है. जंतर मंत्र पर प्रोटेस्ट कर रहे खिलाड़ियों का ये आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ने उनका और उसके साथ 1000 से ज्यादा लड़कियों का यौन शोषण किया है. और उनके साथ जोर जबरदस्ती की है. जिसमे दो नाबालिग लड़कियों का नाम भी सामने आ रहा है.
Also Read- Exclusive: इंडिया गेट पर पहुंची पहलवानों की भीड़ ने कांड कर डाला.