उत्तर प्रदेश (UP) में आएं दिन कहीं ना कहीं बुलडोजर चलने की खबर सुनने को मिल ही जाती है। वैसे ही आज यूपी के नोएडा में बुलडोजर चलने की खबर ने सुर्खियां बटोरी हुई हैं। आपको बता दें, सुबह से नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने नोएडा के सेक्टर-135 के Hps फार्म हाउस पर बुलडोजर चला रहीं हैं। जिसमें लाखों-करोड़ो का नुकसान हो गया हैं। कहा जा रहा है कि ये बुलडोजर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ Ritu Maheshwari के नेतृत्व Hps के बड़े-बड़े फार्म हाउस अवैध निर्माण के तहत बने हैं , जिसका तोडा जाना एकदम जरूरी हैं। अवैध फॉर्म हाउस के मालिकों के नाम में IAS-IPS ,अफसर, नेता, न्यायधीशों , उद्दोगपतियों जैसे बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आएं हैं।
नोएडा प्राधिकरण के सर्वे
नोएडा प्राधिकरण के सर्वें में जानकारी सामने आई हैं, उसमें कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे करीब 1000 अवैध फार्म हाउस निर्मित हैं, जिनमें 700 पूरी तरह से बन कर तैयार हो चुके हैं जबकि 300 फार्म हाउस में कुछ काम बाकी हैं। प्राधिकरण ने साफ़ कहा हैं कि इस जगह किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता। सर्वे में यह पाया गया है कि नियमों को तोड़ते हुए पक्के निर्माण किए गए हैं , यहां तक कि इनका बिज़नेस के रूप से भी इस्तेमाल हो रहा हैं। मालूम हो , नोएडा प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह बुधवार को बड़ी करवाई करते हुए सेक्टर -150 और सेक्टर-151 के 62 फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाएं थे। प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सर्वे रिपोर्ट के साथ सिफारिश चिट्टी भेजेगी। जिससे इनको फार्म हाउस को पूरी तरीके से तोड़ने की क़ानूनी मंजूरी मिल जाएगी।
जब फार्म हाउस बन रहें थे तब प्राधिकरण कहां था?
मुद्दा ये नहीं है कि अब इन Hps फार्म हाउस पर कार्रवाई हो रहीं है, जो क़ानूनी रूप से सही भी हैं लेकिन जब इतने बड़े-बड़े फार्म हाउस बनते हैं तब प्राधिकरण के सख्त नियम कहां जाते हैं, तब करवाई क्यों नहीं होती। उस समय नोएडा प्राधिकरण कहां थी? आखिर ये फार्म हाउस नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की मिली भगत से कहीं ना कहीं बनते हैं। क्या नोएडा प्राधिकरण उन सभी पर करवाई करेगा? सरकार और प्रशासन ऐसे-ऐसे बड़े स्तर पर हो रहें अवैध निर्माण के वक़्त क्या करती हैं ? इन्हें सालों बाद ही अपनी जिम्मेदारी क्यों याद आती हैं?
फार्म हाउस के मालिक भी क़ानूनी लड़ाई करने को तैयार
नोएडा प्राधिकरण के तरफ से सेक्टर-135 Hps के फार्म हाउस पर बड़ी करवाई होने के बाद फार्म हाउस मालिक क़ानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर सिविल कोर्ट में पहले से ही करवाई के विरुद्ध फार्म हाउस हाउस के मालिकों द्वारा याचिका दायर हैं, लेकिन अब ये फार्म हाउस के मालिक इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना लिया हैं। अगर ऐसा हुआ तो नोएडा प्राधिकरण और फार्म हाउस के मालिकों के बीच लम्बी लड़ाई देखने को मिलेगी। सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि नोएडा प्राधिकरण की अगली करवाई सेक्टर 135 के नगली-नगला गांव के आस-पास होगी।