Baba Kumarswami case Details – पार्ट 5: महिलाओं को ‘जोंक’ बताने और समागमों में G-Spot की व्याख्यान करने तक…

Baba Kumarswami case Details
Source- Google

Baba Kumarswami case Details – क्या कोई भगवाधारी बाबा मां दुर्गा को सेक्सी कह सकता है ? क्या कोई बाबा भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन बता सकता है ? क्या कोई बाबा खुद को भगवान बुद्ध बता सकता है ? क्या कोई बाबा हिंदुओं को गुंडा, मवाली और लुच्चा बता सकता है ? अगर आपको भी लग रहा है कि यह कैसे संभव है, एक बाबा ऐसी बातें कैसे कर सकता है, तो आप गलत हैं…आइए आपको ऐसे ही एक बाबा से मिलाते हैं जो खुले मंच से ऐसी बातें करता है…भगवा चोला धारण कर यह महिलाओं से अश्लील बातें करता है…खुले मंच से स्त्रियों को गाली देता है और हिंदू देवी देवताओं पर अश्लील टिप्पणियां करता है…यह पाखंडी सीधे तौर पर स्त्रियों को खून चूसने वाला जोंक बताता है…बाबा की दाढ़ी तो सफेद हो गई है…उम्र में भी 69 साल का हो गया है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उसके पास बुद्धि विवेक की कमी है! इस लेख में आज हम आपको पाखंडी एवं चरित्रहीन बाबा कुमार स्वामी के अतरंगी किस्से के बारे में बताएंगे, जो पूरे संत समाज के साथ-साथ संपूर्ण सनातनियों के चेहरे पर भी कालिख पोतने का काम कर रहा है.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 1: क्या सिस्टम को मैनेज कर आज तक लोगों की आस्था से खेल रहा है बाबा कुमार स्वामी ?

महिलाओं को जोंक बताता है ये बाबा

अपने एक समागम में बाबा कुमार स्वामी यह कह रहा है कि स्त्रियां जोंक के समान होती है…सदा रक्त चूसती रहती है…जिसे बुद्धिहीन मनुष्य उसकी भावपूर्ण चेष्टाओं से मोहित होने के कारण नहीं जान पाता…..आप यह वीडियो देखिए.

आपने देखा कि भगवा पहन कर बैठा यह पाखंडी महिलाओं के लिए किस तरह के लहजे का प्रयोग कर रहा है..ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसके लिए महिलाएं किसी ‘कीड़े मकोड़े’ से ज्यादा कुछ नहीं हैं! एक बाबा, जिसका काम होता है लोगों को सन्मार्ग की राह दिखाना…वह महिलाओं के लिए इतनी घृणित सोच रखे, तो उसके भीतर कितनी मलीनता भरी होगी, इसका अंदाजा स्वत: लगाया जा सकता है. Baba Kumarswami case Details

मां के स्तन का मजाक – Baba Kumarswami case Details

अपनी एक अन्य वीडियो में बाबा कुमार स्वामी मां और बेटे के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने का प्रयास करता दिख रहा है…वह कह रहा है कि बच्चा जब मां का स्तन लेता है बचपन में, तो उसमें इतना रस और मजा होता है कि बड़े होने पर लोग स्तन ही देखते रहते हैं. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे यह पाखंडी बाबा स्तन की परिभाषा को डिफाइन कर रहा है. कंपाउंडर से संत बना यह पाखंडी मां-बेटे के पवित्र रिश्ते और मां के दूध को दुनिया के हवस से जोड़कर इतनी घृणित बातें कर रहा है कि किसी को भी शर्म आ जाए!

G-Spot समझा रहा है बाबा

अपनी एक वीडियो में यह भगवाधारी बाबा G-Spot के बारे में बातचीत करते हुए दिख रहा है..वह यह बताता दिख रहा है कि स्त्री को भोग में आनंद कहा आता है! उसने तो इसके लाइव एग्जांपल भी दिए हैं कि G-Spot कहां होता है…क्लॉटरिस कहां होता है…

वीडियो देखकर आपको क्या लगता है….क्या यह पाखंडी इसी तरह से दुनिया को सन्मार्ग के राह पर ले जाता है…या उसने भगवा की आड़ में एक ऐसे साम्राज्य की स्थापना कर ली है, जहां सिर्फ और सिर्फ हवस पर ही बातें होती हैं! यह बाबा के द्वारा भगवा चोला पहनकर, सामने धर्म ग्रंथ रखकर, G-SPOT पर बातें करना, क्लॉटरिस के बारे में समझना कितना सही है, इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हैं.

मां दुर्गा के हवाले से भ्रामक बातें फैला रहा है बाबा

Baba Kumarswami case Details – अपनी एक वीडियो में यह पाखंडी मां दुर्गा के हवाले से यह कहता दिख रहा है कि महिलाएं अपने बच्चों का मांस खा जाती है, अपने पति को खा जाती है, अपने प्रेमियों को खा जाती है…वह दुर्गा मां के हवाले से कहता है कि स्त्री सिर्फ खून चूसती है, जोंक है और सिर्फ धन एवं भोग के लिए बनी है….बाबा कुमार स्वामी अपनी मानसिक विकलांगता के तह से निकले शब्दों को मां दुर्गा के शब्द बताकर खुद को पाक साफ दिखाने की कोशिश कर रहा है!

बाबा पर क्यों नहीं होता एक्शन ? Baba Kumarswami case Details

आपको बता दें कि बाबा कुमार स्वामी कहीं से भी संत कहलाने के लायक नहीं है! अपनी कई वीडियोज में हम इसकी सच्चाई सामने लेकर आ चुके हैं…इस पर महिलाओं के यौन शोषण से लेकर अपने बेटे की हत्या तक के तमाम आरोप लग चुके हैं. अपने हर समागम में यह सिर्फ और सिर्फ हवस एवं सेक्स की बातें ही करता है! आपने ऊपर भी जो वीडियोज देखी हैं, उनमें भी यह महिलाओं के अस्तित्व पर प्रहार करते हुए, G-Spot और क्लॉटरिस समझा रहा है.

यह खुले मंच से हिंदू देवी देवताओं पर टिप्पणी करता है…मां दुर्गा को सेक्सी तो भगवान श्रीकृष्ण को चरित्रहीन बताता है! इतना सब कुछ सामने होने के बाद आज तक इस पाखंडी बाबा के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है…मीडिया भी इसके बारे में कुछ नहीं कहता…इसके खिलाफ इंटरनेट पर भी कोई चीजें नहीं है…आखिर इतना सब कुछ सामने होने के बाद भी इस पर कार्रवाई क्यों नहीं होती…आखिर इसके सिर पर किसका हाथ है, यह सब अभी भी रहस्य हैं.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 3: महिलाओं से अश्लील बातें, लड़कियों के साथ रातें रंगीन…कुछ ऐसे हैं भगवाधारी बाबा कुमार स्वामी के ‘बेहूदे’ शौक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here