सरकार की तरफ से अक्सर ही आम लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़े बड़े दावे किए जाते है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे सरकार करती है। इस बीच रोजाना ही ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जो इन दावों की हकीकत बता देते है। गाजियाबाद से आए दिन ही स्नैचिंग, लूटपाट और किडनैपिंग की बड़ी बड़ी घटनाएं घटती रहती हैं। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन की तरफ से इन मामलों पर सुध नहीं ली जाती। इस वजह से ही इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेती और आम जनता की परेशानी बढ़ी रहती है।
ऐसा ही कुछ हाल गाजियाबाद का भी है। यहां लोगों में पुलिस का जरा भी डर नजर नहीं आता। कानून की तो सरेआम धज्जियां उड़ाई जाती हैं। अक्सर ही लोग सड़कों पर बैठकर खराब पीते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में देखने को मिला।
इंदिरापुरम के मंगल चौक पर एक व्यक्ति सरेआम अपनी कार में बैठकर शराब पी रहा था। UP 14 FT 4388 नंबर की कार में बैठक ये व्यक्ति बीच सड़क पर शराब पी रहा था। जब ऐसा करते हुए उसे पकड़ा और उससे सवाल जवाब किए गए, तो ये कैसे शख्स बहाने बनाते हुए नजर आने लगा, वो ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं…
ये इकलौता मामला नहीं है, जब सड़कों पर लोग यूं खुलेआम शराब पीते हुए नजर आते हो। गाजियाबाद में अक्सर ही ऐसा देखने को मिल जाता है। लोग यूं सरेआम शराब पीते है और फिर इस वजह से क्राइम भी बढ़ते है। इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क पर ऐसी कई अवैध दुकानें है, जहां लोग सरेआम शराब पीते दिखाई देते हैं। इस वजह से यहां स्नैचिंग, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं बढ़ती है। लेकिन ना तो पुलिस और ना ही GDA की तरफ से इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कार्रवाई की जाती है।