ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II के बारे में तो ये सभी जानते हैं कि वो एक रॉयल लाइफ जीती हैं। क्वीन एलिजाबेथ II की शाही जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से तो अक्सर लोगों को सुनने मिल ही जाते हैं। लेकिन उनके बारे में कुछ ऐसी भी बातें या यूं कहें सीक्रेट्स हैं, जिनके बारे में किसी को नहीं पता होता। आज हम ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ II से जुड़ी कुछ बेहद ही रोचक जानकारियां आप तक लेकर आए हैं, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे…
हम आपको क्वीन एलिजाबेथ II के पर्स से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे। आपने देखा ही होगा कि ब्रिटेन की महारानी जहां कहीं भी जाती हैं, उनके हाथों में एक पर्स जरूर होता हैं। लेकिन क्या आपको मालूम हैं कि वो ये पर्स किसी फैशन या फिर स्टाइल के चलते नहीं रखती हैं, इसके पीछे एक बड़ी वजह छिपी हुई है। वो क्या है? आइए इसके बारे में जान लेते हैं…
देती हैं ये अलग-अलग सिग्नल
दरअसल, इस पर्स के जरिए क्वीन अलग अलग सीक्रेट मैसेज देती हैं। जैसे पर्स को एक हाथ से दूसरे हाथ में शिफ्ट करना या फिर बैग को टैबल पर रखना…इसके जरिए क्वीन एलिजाबेथ II कुछ सिग्नल देती हैं।
जैसे अगर क्वीन एलिजाबेथ II ने अपना पर्स एक हाथ से दूसरे में शिफ्ट किया तो इसका मतलब वो अपने स्टाफ को ये बताना चाहती हैं कि उनकी बातचीत अब खत्म हो गई है और उन्हें वहां से निकालने की तैयारी करनी चाहिए।
इसके साथ ही ब्रिटेन की महारानी अगर खाते समय या फिर किसी कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना पर्स टेबल पर रखें, तो इसका मतलब ये होता है कि वो 5 मिनट के अंदर उस मीटिंग को खत्म करना चाहती हैं। वहीं महारानी ने अगर पर्स को नीचे रखा, तो इससे उनका स्टाफ तुरंत सचेत हो जाता है और क्वीन को वहां से निकालने का इंतजाम करता है।
इसके साथ ही क्वीन हाथ में पहनी हुई अपनी रिंग के जरिए भी एक बड़ा सिग्नल देती हैं। अगर महारानी अपनी रिंग घूमाती हैं, तो इससे वो बताना चाहती हैं कि उनकी जान खतरे में है या उन पर कोई हमला करने वाला है।
सिर्फ एक दिन कैश कैरी करती हैं क्वीन
ये भी जान लें कि क्वीन एलिजाबेथ अपने पर्स में क्या क्या रखती हैं। उनके पर्स में लिपस्टिक के साथ दूसरा मेकअप का सामान होता है। इसके अलावा वो एक चश्मा और शीशा समेत अन्य चीजें भी रखती हैं। खास बात ये है कि वो अपने पर्स में एक दिन को छोड़कर कभी कैश नहीं रखती। सिर्फ रविवार को उनके पर्स में पैसे होते हैं। इस दिन वो चर्च जाती हैं, इसलिए वहां दान करने के लिए महारानी अपने पास 5 या 10 पौंड के नोट रखती हैं।
क्वीन एलिजाबेथ 7 साल की उम्र से अपने पास हैंडबैग रख रही हैं। उनके पास 200 से भी ज्यादा हैंडबैग हैं। उनके बैग के हैंडल की लंबाई थोड़ी ज्यादा होती है, अपना पर्स हाथ में लेकर चलने में परेशानी होती है।