लड़की वर्जिन नहीं है…तो क्या हुआ इसका मतलब ये है कि लड़की कुंवारी नहीं है और समाज के नजर में तो उसका कैरेक्टर भी सही नहीं है। भारत में लड़की के लिए कम से कम ऐसी सोच है जो कि किसी अभिशाप से कम नहीं। नहीं नहीं हम आपको ओवर ज्ञान दे रहे हैं। हम तो बस लड़की के वर्जिन होने और वर्जिन नहीं होने के बीच के एक टर्म के बारे में जानकारी देने आए जिसके ट्रेंड कुछ सालों में लड़कियों और महिलाओं में बढ़ा है। हम इस आर्टिकल में बात कर रहे हैं वर्जिनिटी रिस्टोरिंग ऑपरेशन ‘Hymenoplasty’ के बारे में। तो चलिए इस जुड़ी कुछ बातों पर गौर कर लेेते है…
बात ये है कि लड़कियों को कुछ सालों से एक नई टेंशन जकड़ने लगी है कि शादी के बाद सुहागरात को खुद को वर्जिन माने कि कुंवारी दिखाने का दबाव है। ऐसे में दुनियाभर में कई ऐसी लड़कियां हैं जो अब सीक्रेट सर्जरी करवा रही हैं। ब्रिटेन, फिलीपींस, भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में डॉक्टर लाखों रुपये कमा रहे हैं। वर्जिनिटी रिगेन सर्जरियों के जरिए।
क्या है Hymenoplasty?
साल 2015 में एक रिपोर्ट आई थी टाइम्स ऑफ इंडिया की और इस रिपोर्ट में वर्जिनिटी रिस्टोरिंग ऑपरेशन यानि कि ‘Hymenoplasty’ को लेकर कुछ जानकारियां बताई गई। उस रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि भारत में ये ट्रेंड तेज़ी से बढ़ने लगा है।
हाइमेन रिपेयर मतलब कि वर्जिनिटी को फिर से पाने कि सर्जरी जिसे हाइमेनोप्लास्टी भी कहते हैं। जिसमें फटी हुई झिल्ली को फिर से इस सर्जरी के जरिए पहले जैसा बनाया जाता है। हालांकि हम इस बारे में अपनी तरफ से कुछ नहीं कह रहे बल्कि इस प्रोसेस में खासा रिस्क भी हो सकता है।
चलिए कीमत की बात कर लेते हैं…
अमूमन ऐसे ऑपरेशन की जो कीमत होती है वो भारत में 45-50 हज़ार रुपए तक है पर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में इस ऑपरेशन का खर्च न के बराबर है ऐसे में इस तरह के इलाज का गवर्नमेंट हॉस्पिटल बढ़ावा मिला है।
क्या प्रॉसेस इतना आसान है कि कोई भी ये ऑपरेशन आसानी से करा आए? साथ ही हाइमेनोप्लास्टी के क्या नुकसान भी?
महिलाएं भले ही इस सर्जरी को बेहद आसानी से करवाती हो और पति के लिए वर्जिनिटी वापस पाने की चाह रखती हो। लेकिन सर्जरी काफी घातक भी साबित हो सकती है और इन्फेक्शन की वजह बन सकती है। और तो और इस सर्जरी के बाद आने वाले वक्त में सेक्स लाइफ में भी प्रॉब्लम क्रिएट हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि ऑर्गेज्म में कमी आए या फिर इन्फेक्शन हो जाने के बाद फिर से उसका खतरा बढ़े। सिंपल यूरिन इन्फेक्शन भी ऐसे में घातक हो सकता है।
ये सर्जरी होती कैसे है?
इस सर्जरी के बाद किसी भी तरह का निशान नहीं छूटता, जिससे काफी संख्या में महिलाएं इसे करवा रही हैं। जिसमें एक पतला झिल्ली जैसा टुकड़ा योनी से ही निकाल कर हाइमेन बना दिया जाता है और ऐसा करना लंबा प्रोसेस नहीं होता और जल्दी ही घाव भर जाता है। जब हाइमेनोप्लास्टी करवाते हैं तो कुछ वीक वर्कआउट या सेक्स की मनाही होती है और बात ये जानने वाली है कि अगर प्रोसेस में कुछ गड़बड़ हुई तो जान पर बन आती है। ऐसे में अच्छे प्लास्टिक सर्जन से ही कंसल्ट करना ठीक होता है।
ये जानकारियां अलग स्त्रोतों से जुटाई गई है। बेहतर होगा किसी भी मेडिकल प्रॉसेस या फिर उस बारे में जानकारी जुटाने के लिए डॉक्टर या फिर एक्सपर्ट से ही कंसल्ट किया जाए।
महिलाएं भले ही अब फिजिकल रिलेशन के लिए यानि सेक्स के लिए खुले विचारों की हो गई है पर अभी भी मर्द उसी सोच के साथ जी रहे है। 2015 में एक सेक्स सर्वे कराया गया। HT-MaRS यूथ सर्वे की माने तो प्री मैरिटल सेक्स से 61% लोगों को कोई आपत्ति नहीं है पर शादी की बात जैसे ही आती है 63% लोगों को वर्जिन पार्टनर चाहिए।
सोच का दायरा कितना छोटा है उसको ऐसे ही समझ सकते हैं कि ऐसे कई मर्दों से इस सर्वे में उनके विचार लिए गए थे जो खुद ही वर्जिन नहीं थे पर पत्नी वर्जिन चाहते थे। बस इस वजह से हाइमेनोप्लास्टी जैसी सर्जरी काफी तेज़ी से बढ़ रही है।