फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता हैं। इस महीने में ही वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। कपल्स के लिए वैलेंटाइन वीक काफी खास होता है। वो इस पूरे हफ्ते को अपने पार्टनर के साथ अलग अलग तरह से मनाते हैं। वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है, जिसमें फर्स्ट डे को रोज डे के तौर पर मनाया जाता है। रोज डे के कुछ दिन पहले से ही मार्केट में लाल, पीले, सफेद और गुलाबी रंग के गुलाब मिलने लगते हैं।
रोज यानी गुलाब को हमेशा ही प्यार का प्रतीक माना जाता है। जब भी किसी को अपने पार्टनर से प्यार से इजहार करना हो, तो वो उसे रोज देता है। आज हम आपको रोज डे के मौके पर इससे जुड़ी कुछ बातें आपको बताएंगे। जैसे कि रोज डे क्यों मनाते हैं? इससे जुड़ी हिस्ट्री क्या है? साथ ही ये भी बताएंगे कि कितने अलग अलग तरह के रोज आते हैं और इनका मतलब क्या होता है? इस सबकुछ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं…
क्यों मनाते हैं Rose Day?
रोज डे के दिन लोग उनसे अपने प्यार का इजहार करते हैं, जिन्हें वो पसंद करते हैं। इस खास दिन वो अलग अलग तरह के रोज देकर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर सकते हैं।
कैसे हुई Rose Day मनाने की शुरूआत?
रोज को प्यार के इजहार करने का प्रतीक माना जाता है। इसके पीछे कई स्टोरीज है। कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब बहुत ज्याद पसंद हुआ करते थे। बताया गया कि नूरजहां को खुश करने के लिए उनके पति रोज टन ताजे गुलाब उनके महल भिजवाया करते थे। वहीं एक और मान्यता के हिसाब से महारानी विक्टोरिया के समय में ही लोग अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने के लिए रोज देते आ रहे हैं। तब से ही इस परंपरा की शुरुआत की थी। माना जाता है कि विक्टोरियन और रोमन भी अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब दिया करते थे।
अलग रंगों के गुलाब का क्या मतलब?
ऐसा नहीं है कि रोज केवल उन पार्टनर को ही दिया जा सकता है। बल्कि आप गुलाब हर उस व्यक्ति को दे सकते हैं, जिसे आप पसंद करते हैं और उनके साथ अपनी फीलिंग्स का इजहार करना चाहते हैं। आप अपने माता पिता से लेकर दोस्तों तक किसी को भी रोज देकर उनके लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं। कई अलग अलग रंगों के रोज आते हैं, जिनका अलग मतलब होता है। आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं…
लाल गुलाब
लाल रंग का गुलाब प्यार, पैशन और इमोशंस से जुड़ा हुआ होता है। इसे किसी को देकर आप ये एहसास करा सकते हैं कि आप उससे कितना प्यार करते हैं।
पिंक रोज
पिंक रोज भी इस दिन आप दे सकते हैं। अगर आप किसी की तारीफ या फिर प्रशंसा करना चाहते हैं तो उसे गुलाबी रंग का रोज दें। किसी को धन्यवाद कहने के लिए पिंक गुलाब दिया जाता है।
येलो रोज
पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है। अगर आपका कोई दोस्त ऐसा है, जो आपके लिए बेहद खास है तो उसे आप येलो रोज दे सकते हैं। अगर आप किसी को अपना दोस्त बनाना चाहते हैं तो उसे पीला रंग का गुलाब दें। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है।
सफेद गुलाब
सफेद गुलाब को शांति और एकता का प्रतीक माना जाता है। अगर आपकी लाइफ में कोई शख्स ऐसा है, जिससे आपकी बहुत लड़ाई हो और आप उसके साथ सबकुछ भूलकर नए शुरूआत करना चाह रहे हो। ऐसे में आप व्हाइट रोज डे सकते हैं।
ऑरेंज गुलाब
ऑरेंज रोज के गुलाब को पैशन और एनर्जी का प्रतीक माना जाता है। ये उत्साह, इच्छा को दर्शाता है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं।
पर्पल गुलाब
पर्पल रंग का गुलाब रॉयल्टी को दर्शाता है। अगर आप किसी को बताना चाहते हैं कि आप पहली नजर से उनको पसंद करने लगे, तो उन्हें इस रंग का रोज दें। किसी से प्यार करते हैं और कह नहीं पा रहे हैं तो उसे पर्पल दे सकते हैं।
नीला गुलाब
नीला रोज भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी लाइफ में कोई बहुत खास जगह रखता है, तो उसे ये रोज दे सकते हैं। वैसे नीला रोज आसानी से मिलता नहीं है।
हरा गुलाब
हरे रंग का गुलाब सुख, संपत्ति और उपज का प्रतीक होता है। आप उस व्यक्ति को इस रंग का गुलाब दे सकते हैं, जिन्हें आप जीवन में कामयाबी और हमेशा तरक्की करता हुआ देखना चाहते हैं।
काला गुलाब
काले रंग के गुलाब को दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है। इसे देने से लोगों के बीच नफरत बढ़ती है, इसलिए ब्लैक रोज को देने से बचने के लिए कहा जाता है।
किसे-कितने गुलाब देने चाहिए?
क्या आपको मालूम हैं कि किसे कितने गुलाब देने चाहिए? इसके पीछे का लॉजिक क्या है? आइए इसके बारे में जान लेते हैं…
कहा जाता है कि अगर आप पहली नजर में प्यार का इजहार करना है, तो सिर्फ एक गुलाब दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके रिश्ते को काफी वक्त हो गया, तो आप एक रोज देकर बता सकते हैं कि आप अब भी उनसे उतनी ही मोहब्बत करते हैं।
एक दूसरे के लिए प्यार और अपनापन दिखाने के लिए आप दो गुलाब दे सकते हैं। किसी को आई लव यू बोलना चाहते हैं, तो उसे 3 रोज गिफ्ट करें। स्कूल-कॉलेज या फिर ऑफिस में आपका कोई क्रश है, तो उसे आप 6 गुलाब देकर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं। आपने किसी के साथ जिंदगीभर साथ रहने का सोच लिया, तो उन्हें 9 गुलाब देकर इसके बारे में बता सकते हैं। 10 गुलाब को परफेक्शन का संदेश माना जाता है।
पार्टनर से आप ये कहना चाहते हैं कि हमेशा मेरे ही रहना तो आप 12 गुलाब के फूल दें। किसी के साथ अपनी दोस्ती लंबे वक्त तक बनाए रखना चाहते हैं तो 13 रोज दें। किसी गलती पर माफी मांगना चाहते हैं, तो 15 रोज आप दे सकते हैं। आपका प्यार सच्चा है और अपने पार्टनर को अपनी चाहत की बात बताना चाहते हैं तो उन्हें 20 गुलाब तोहफे में दें।
रिश्ते के प्रति ईमानदारी दिखाने के लिए 21 रोज दे सकते हैं। 24 गुलाब देकर आप सामने वाले को ये बता सकते हैं कि आप सिर्फ और सिर्फ उनके हैं। तीन दर्जन यानी 36 गुलाब देने का ये मतलब है कि आप अपने पार्टनर को ये बता रहे हैं मैं पूरी तरह से तुम्हारे प्यार में हूं। आप किसी को ये बताना चाहते हैं कि उनके लिए आपका प्यार सच्चा है, तो 40 गुलाबों का बंच दें। बेशुमार प्यार को ज़ाहिर करने के लिए 50 गुलाबों से बना गुलदस्ता दिया जा सकता है। 99 गुलाब देने का ये मतलब होता है कि वो आप ये वादा करना चाहता है कि आप अपने पार्टनर के साथ आखिरी सांस तक मैं तुमसे प्यार करेंगे। अगर कोई आपको 100 गुलाबों का बुके देता है तो इसका मतलब है कि वो आपकी काफी इज्जत करता है और उसके प्रेम में आपके लिए समर्पण का भाव है।
कैसे मनाएं रोज डे?
अगर आप अपने पार्टनर के रोज डे को स्पेशल बनाने चाह रहे हैं, तो सबसे पहले तो उसकी पसंद का गुलाब चुने। रोज या फिर बुके देने के साथ उस पर अपनी फीलिंग्स लिखना बिलकुल ना भूलें। इससे आपका प्यार बेहतर तरीके से उन तक पहुंचेगा। आप चाहते हैं तो स्पेशल मैसेज देने की जगह मार्केट में मिलने वाले खूबसूरत ग्रीटिंग कार्ड्स ले सकते हैं या फिर अपने हाथों से कार्ड बना भी सकते हैं।
आप अगर लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं और दूसरे से ही अपने पार्टनर के साथ रोज डे को मनाना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर को एक सरप्राइज बुके भिजवाएं।
अगर आप चाहे तो अपने पार्टनर के लिए एक प्यारा सा बुके खुद भी तैयार कर सकते हैं। यही नहीं इस बुके में आप एक फोटो फ्रेम भी फिट कर सकते हैं जिसमें आप दोनों की कोई प्यारी तस्वीर हों।
क्या दें गिफ्ट्स?
इसके अलावा रोज डे पर आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए कुछ खास तोहफे भी दे सकते हैं। नेचुरल गुलाब के फूल एक-दो दिन में सूखकर खराब हो जाते है। इसकी जगह आप आर्टिफिशियल गुलाब भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये फूल काफी समय तक चलेंगे और सुंदर भी दिखेंगे। मार्केट में तो आर्टिफिशिल फूल मिलते ही हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इन्हें खरीद सकते हैं। अमेजन पर आपको इस तरह के कई बुके मिल जाएंगे, जिसे आप पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं – Click Here to view
रोज पर कई तरह के प्रिंटेड कुशन और मग मिलते हैं, जिसे आप अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं। ये ऐसी चीजें होती हैं, लोग अपने पास लंबे समय तक रखते हैं। ऐसे में ये गिफ्ट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अमेजन पर आपको इस तरह के कुशन और गिफ्ट मिल जाएंगे – Click Here to view
पार्टनर को गिफ्ट में करने के लिए आपको और भी इस तरह के गिफ्ट्स आइटम मिल जाएंगे – Click Here to view
ऐसे मैसेज भेजकर करें विश…
अपने पार्टनर को रोज डे पर स्पेशल तरीके से विश कर इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आप उनको कुछ इस तरह के खूबसूरत मैसेज भेज सकते हैं…
1. मेरी जिंदगी का वो खूबसूरत गुलाब हो तुम,
जिसका लाल रंग दिल में भर देता है प्यार।
महक से जीवन हो जाता है गुलजार,
और सुंदरता है मेरी नींद का हर ख्वाब।
2. मेरे जीवन में तुम गुलाब की तरह रहते हो,
थोड़ी खुशबू तो थोड़ी खूबसूरती बिखेरते रहते हो।
हर दिन इस दिल में बढ़ रहा प्यार तेरे लिए,
तुम मेरे हर ख्वाब में मेरे साथ रहते हो।
3. आज मैं ये इजहार करता हूं,
जान भी तुझपर निसार करता हूं,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूं,
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूं।
4. टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता हैं,
बीता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता है,
कोई जिंदगी में प्यार तो कोई,
प्यार में जिंदगी दे जाता है।
5. मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाए,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिन्दगी बन जाए,
हम लाएं हैं, लाखों में एक गुलाब तुम्हारे लिए,
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाए।