आपने आज तक कई लोगों की हैंडराइटिंग देखी होगी। कुछ लोगों की हैंडराइटिंग बहुत अच्छी होती है, तो कुछ की बेहद ही खराब। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे सुंदर हैडराइटिंग आखिर किसकी है? आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में दुनिया के सबसे हैडराइटिंग बताने जा रहे हैं, जिसके आगे कंप्यूटर तक फेल हो जाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, दुनिया की सबसे अच्छी हैडराइटिंग नेपाल की एक लड़की की। लड़की का नाम है प्रकृति मल्ला। प्रकृति इतना सुंदर लिखती हैं कि उनकी राइटिंग को जो कोई भी देखता है, वो उसकी तारीफ करते नहीं थकता। प्रकृति की हैडराइटिंग कुछ ऐसी है कि जिसे देखकर समझ ही नहीं आता कि ये हाथों से लिखा गया है या फिर ये कंप्यूटर का डिजाइनर फॉन्ट है। बड़े बड़े लोग उनकी हैंडराइटिंग देखकर हैरान हो जाते हैं। उनकी हैंडराइटिंग को दुनिया की सबसे सुंदर लिखावट माना जाता है।
प्रकृति ने नेपाल में नेशनल लेवल हैंड राइटिंग कंपटीशन पेनमैनशिप जीता था। नेपाल सरकार ने उनके हस्ताक्षर को देश के सबसे खूबसूरत हस्ताक्षर के रूप में दर्ज किया है। साल 2017 में प्रकृति और हैंडराइटिंग काफी ज्यादा वायरल हुई थी। जिसके बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नजर आया था। प्रकृति मल्ला नेपाल के ही भक्तपुर में रहने वाली बताई जाती हैं। 2017 में जब प्रकृति ने पेनमैनशिप कंपटीशन जीता था, तब वो 8वीं क्लास में थी। वो भक्तपुर के ही सैनिक आवासीय स्कूल में पढ़ा करती थीं। बताया जाता है कि वो रोज दो घंटे प्रैक्टिस किया करती थीं, तब जाकर प्रकृति की हैंडराइटिंग इतनी सुंदर हुई।