उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लेते हुए झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया। अब इस स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलना योगी सरकार में कोई नई बात तो नहीं है। जगहों के नामों से लेकर कई और चीजों के नाम पिछले 5 साल में सरकार बदल चुकी है। लिस्ट में एक नाम अब झांसी रेलवे स्टेशन का भी शामिल हो गया।
बात अगर स्टेशनों के नाम की बात करें तो इनका बदलना भी कोई नई बात नहीं। पिछले कुछ सालों में अलग अलग जगहों पर कई स्टेशनों के नामों में बदलाव हो चुके हैं। आइए आज उन्हीं नामों पर एक बार फिर गौर कर लेते हैं…
– भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदल गया है। इसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया।
– फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रख दिया गया था।
– बनारस के मनदियादी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस रेलवे स्टेशन किया गया।
– मुगलसराय रेलवे स्टेशन का भी नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन किया जा चुका है।
– लिस्ट में अगला नाम ओशिवाड़ा रेलवे स्टेशन का है, जिसे बदलकर राम मंदिर रेलवे स्टेशन रखा जा चुका है।
– साथ ही यूपी के रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र रखा गया।
– बैंगलोर सिटी स्टेशन का नाम भी बदला गया। इसे बदलकर क्रांतिवीर संगोली रयन्ना रेलवे स्टेशन किया गया है।
– एलफिंस्टोन रोड रेलवे स्टेशन अब प्रभा देवी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है।
– गुलबर्गा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कलबुर्गी रेलवे स्टेशन किया गया।
– दांदूपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां वराही देवी धाम किया जा चुका है।
– पनकी रेलवे स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया गया।
– साथ ही साथ इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागघाट का प्रयागराज संगम रख दिया गया।