तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता के भाई के बेटे और बेटी को उनकी करोड़ों की जायदाद का मालिक घोषित कर दिया गया है। लेकिन इस संपत्ति का उचित बाजार मूल्य जानने के लिए मद्रास हाईकोर्ट में तीन आंकड़ों की पेशी हुई है।
उनके कानूनी उत्तराधिकारी जे दीपा और जे दीपक के मुताबिक इस संपत्ति का कुल मूल्य 188 करोड़ रुपये है। जबकि एआईडीएमके के पदाधिकारी का दावा है कि ये संपत्ति 913.13 करोड़ रुपये की कीमत की है। ये आंकड़े केवल उन चीजों से संबंधित हैं जो जयललिता ने 1991 से 1996 के बीच हासिल की थीं।
कुछ सवालों के खोजे जा रहे जवाब
अभी जयललिता के पसंदीदा समर रिट्रीट कोडानाड एस्टेट के बारे में कुछ सवालों के जवाब ढूंढे जा रहे हैं। ये 900 एकड़ में फैला हुआ है जिसको 1992 में खरीदा गया था। लेकिन खरीदे जाने के बाद ये अपने आकार से दोगुना हो गया है। अब इस एस्टेट के बारे में ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नया हिस्सा किस के नाम पर रजिस्टर्ड है, जोड़े गए हिस्से का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं। बता दें इसका मार्केट प्राइस 1 करोड़ रुपये प्रति एकड़ हैं।
चुनाव के दौरान 113 करोड़ थी संपत्ति
2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने अपने हलफनामे में 113 करोड़ की संपत्ति लिखी थी। उस दौरान उन्होने चेन्नई के डॉ. राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। इसके अलावा बैंक खातों में दस करोड़ तिरेसठ लाख रुपये जमा थे. जयललिता की संपत्ति में 27 करोड़ रुपये से अधिक के बांड, डिबेंचर और कंपनियों के शेयर थे. खास बात ये है कि इन संपत्ति का न ही कभी जयललिता ने बीमा कराया और न ही कभी अपना।ये था संपत्ति में शामिल
चल संपत्ति की बात जाये तो जयललिता के पास दो टोयटा प्राडो एसएयूवी, एक कंटेसा, एक एंबेसडर, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा जीप सहित कुल नौ गाड़ियां हैं, जिसका बाज़ार मूल्य करीब 42 लाख रुपये बताया गया था. हलफनामे के मुताबिक उनके पास 21 किलो सोना मौजूद था जिसे कर्नाटक राजस्व विभाग ने जब्त कर लिया था। इसके अलावा जयललिता के पास बारह सौ पचास किलोग्राम चांदी के आभूषण थे, जिसका बाज़ार मूल्य तीन करोड़ 12 लाख 50 हज़ार रुपये बताया गया. उनके पास 25 बैंक अकाउंट थे जिसमें से उनके सात अकाउंट फ़ीज़ किए जा चुके हैं।
अचल संपत्ति के हिसाब से जयललिता पोएस गार्डेन में रह रही थीं. ये उनका अपना निवास था जो करीब 24 हज़ार वर्गफ़ीट में फैला हुआ है. इसका बिल्टअप एरिया 21 हज़ार वर्ग फ़ीट से कुछ अधिक है. इसका बाज़ार मूल्य लगभग 44 करोड़ रुपये बताया गया है. इस मकान के अलावा जयललिता की अचल संपत्ति में चार कमर्शियल इमारतें शामिल हैं, जिनका कुल मिलाकर बाज़ार मूल्य 13 करोड़ रुपये से ज़्यादा आंका गया है. इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद और तमिलनाडु के कांचीपुरम में उनका 15 एकड़ और 4 एकड़ का प्लॉट है।