दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) ने दुनिया की लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Twitter को काफी चर्चाओं के बाद 44 बिलियन (तीन लाख 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीद लिया है। एलन मस्क की तरफ से ये रकम कैश में दी जाएगी| Elon Musk ने जब से ट्विटर को ख़रीदा है तब से उनका नाम पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है।
एलन मस्क ट्विटर के मालिक होने के साथ-साथ टेस्ला के सीईओ, एलन स्पेसएक्स के संस्थापक, निवेशक, इंजीनियर, आविष्कारक और व्यपारी हैं। एक बात तो साफ है दुनिया के सबसे अमर व्यक्ति होने पर एलन मस्क में लोगों ने उतनी रूचि नहीं दिखाई होगी जितना एकाएक ट्विटर खरीदने के बाद लोग उनके और उनके जीवन से जुड़ी तमाम बातों के बारे में जानना चाह रहे हैं। तो आज हम आपके लिए ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क से जुड़ी कुछ बेहद ही इंटरेस्टिंग बातें आपके लिए लेकर आए हैं…
1. ये सुन कर बहुत अजीब लगेगा कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी मस्क 20×20 के एक किराए के घर में रहते हैं। दरअसल मस्क ने 2020 में अपने 7 आलीशान बंगलें बेच दिए थे, जिसका कारण मस्क ने बताया था कि मैं अपनी जिंदगी की भव्यता को कम कर रहा हूं और अब अपने पास कोई घर नहीं रखूंगा।
2. आपको जानकर हैरानी होगी कि मस्क के जिंदगी में एक ऐसा समय आया था जब उनको अपने दोस्तों से अपने खर्चों के लिए पैसे उधर लेने पड़ जाते थे। मस्क उन दिनों को याद करते हुए कहते है कि वो सब दिन उनके जिंदगी के सबसे कठिन दिन थे। हालांकि बाद में स्थिति ठीक हो गई। मस्क अपने दोस्तों को शुक्रियादा करना कभी नहीं भूलते।
3. दुनिया का सबसे अमीर आदमी मस्क ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मुझे अपनी सम्पति के बारे में कुछ नहीं पता। मस्क कहते है कि किन-किन कंपनियों में मेरी कितनी हिस्सेदारी है, मुझे बस इतना पता है।
4. मस्क मंगल ग्रह पर एक बेस बनाना चाहते हैं। ये उनका सबसे बड़ा सपना है। एलन मस्क कहते है कि वो अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूंजी का सबसे बड़ा हिस्सा लगाना चाहते है और किसी भी कीमत पर इसे पूरा करना चाहते है |
5. मस्क चाहते है कि लोग उन्हें एक इंजीनियर के रूप में जाने ना कि एक निवेशक के तौर पर। क्योंकि मस्क को इंजीनियर कहलाना ज्यादा पसंद है। मस्क की मानें तो वो कहते है कि ‘बैंक में कितना पैसा है’, वो इसे सफलता का पैमाना नहीं मानते।
6. मस्क एक बार ट्रैफिक में बुरी तरह से फंस गए थे, जिसके कारण वो काफी परेशान हुए। इसके बाद मस्क ने टनल बोरिंग मशीन बना डाली| मस्क सोलर टाइल्स पर काम कर रहे है, जिसकी सहायता से मसलन घरों की छत और दीवारों को ऐसा बनाने की कोशिश की जा रही है, जो सूर्य की रोशनी की मदद से बिजली पैदा करें।
7. मस्क के बारे में ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि वो कई फिल्मों में भी काम कर चुके है। मस्क ने आयरन मैन-2 , द सिम्पसन, बिग बैंग थ्योरी और साऊथ पार्क जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है।
8. मस्क न्यूरोलिंक के जरिए एक ऐसी मशीन बनाने की तैयारी में जुटे हैं जो इंसानी दिमाग को कंप्यूटर से जोड़ेगी। इस मशीन को लेकर मस्क कहते है कि ये मशीन अगर बन गई तो आने वाले समय में दुनिया के लिए एक बेमिसाल तोहफा साबित होगी।