अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आने की ख़बरों के बीच उनका विशेष विमान भी सुर्ख़ियों में है. किसी ताकतवर देश का नेता जब दूसरे देश के दौरे पर होता है, तब उड़ान के दौरान आसमान में सुरक्षा के कड़े इंतजामात होते हैं. ट्रंप का विमान ‘एयर फोर्स वन’ के नाम से जाना जाता है, जिसमें वो सारे सुरक्षा तंत्र लगे होते हैं जो किसी भी हमले को नाकाम कर सके. जबकि पीएम मोदी के विशेष विमान का नाम एयर इंडिया वन है. ये बोईंग 747-400 विमान है. इस विमान का इस्तेमाल राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की हवाई यात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. आइये जानें क्या है इन दोनों सुप्रीम नेताओं के विशेष विमान में विशेष अंतर.
अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान एयरफोर्स वन खास तरीके से निर्मित बोइंग 747-200B सीरीज के विमानों में से एक है. इनके विमान को भी उड़ता वाईट हाउस माना जाता है. इस विमान की खासियत ये है कि विमान में होने के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति किसी से भी कनेक्ट रह सकते हैं. साथ ही अगर अमेरिका पर हमला हो जाए, तो इस विमान को मोबाइल कमांड सेंटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.
भारतीय पीएम का विमान
पीएम मोदी का विमान एयर इंडिया वन भी किसी से कम नहीं है. ये एक ‘उड़ता हुआ किला’ है जिसमें आधुनिक संचार उपकरण लगे हैं. इसका डिप्लॉयमेंट नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट स्थित द एयर हेडक्वार्टरस कम्युनिकेशन स्क्वाड्रन के अधीन होता है. पीएम की यात्रा के वक़्त ये एक मिनी प्रधानमंत्री कार्यालय में तब्दील होता है. इसमें बेहद आधुनिक और सुरक्षित कम्युनिकेशन सिस्टम लगे होते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेड़े में दो विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फोर्स वन के बेड़े में दो विमान हैं. एक के उड़ान भरने पर दूसरा स्टैंड बाय मोड में रहता है. स्टैंड बाय मोड वाला विमान चंद मिनटों के नोटिस पर उड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता है. ये विमान पूरी तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए समर्पित है.
यात्री सेवा में लगा दिया जाता है पीएम मोदी का विमान
अगर पीएम मोदी के विमान एयर इंडिया वन का VVIP यूज़ नहीं होता है तो ये सामान्य यात्री सेवा में लगा दिया जाता है. लेकिन इस व्यवस्था को जल्द ही ख़त्म किया जा सकता है. खबरें है कि पीएम मोदी के लिए लाया जा रहा विशेष विमान कभी यात्री सेवा में नहीं यूज़ किया जायेगा.
26 साल बाद बदलने वाला है पीएम मोदी का विमान
एयर इंडिया वन 26 साल से भारतीय पीएम के लिए विशेष विमान के तौर पर काम कर रहा है. लेकिन अब इसकी जगह जल्द ही बोइंग 700-300ER इस वर्ष जुलाई के महीने में लेने वाला है. पिछले साल जनवरी में बोइंग ने दो 700-300ER विमानों की डिलीवरी कर दी थी. जिसके बाद इस दोनों विमानों को एडवांस्ड सुरक्षा कवर देने के लिए अमेरिका भेज दिया गया था. विमान में मिसाइल सिस्टम और काउंटर-मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम्स (CMDS) लगे होंगे. साथ ही लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटर मेजर्स (LAIRCM) सेल्फ प्रॉटेक्शन सूट्स (SPS) भी होंगे.