कहते हैं “शौक बड़ी चीज है” और इसे पूरा करने के लिए व्यक्ति कुछ भी करने को तैयार रहता हैं. जब शौक को पूरा करने के लिए व्यक्ति दीवाना सा होता है तो उसे अपनी जान तक की परवाह नहीं होती है, दिखता है तो बस अपना शौक. दुनिया में कई लोग हैं जिनके तरह-तरह के शौक होते हैं, वहीं आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका शौक लड़कियों का अंडरगारमेंट चुराना था और उसका ये शौक सनक में बदल गया. उसकी खबर तब हुई जब कई लड़कियों की मौत की खबरें सुर्खियां बटोर ने लगी.
इस शख्स को लड़कियों के अंडरगारमेंट्स चुराने का शौक था और वो धीरे-धीरे उसके सिर खून बनकर सवार हो गया, जिसके बाद वो एक सनकी हत्यारा बन बैठा, वो भी ऐसा वैसा नहीं बल्कि एक खूंखार सीरियल किलर.
यूनाइटेड स्टेटस के कंसास में जन्मा ये शख्स खुद को ‘BTK किलर’ सुनना बहुत पसंद करता था. अब आप सोच रहें होंगे भला ये ‘BTK’ होता क्या है या इसका मतलब क्या है, तो आपको बता दें कि BTK में B का मतलब BIND यानि बांधना, T का मतलब TORTURE यानि यातना देना और K का मतलब KILL यानि मार डालना है.
किसी को नहीं हुआ 30 साल तक शक
‘BTK किलर’ के नाम से मश्हूर ये शख्स यूनाइटेड स्टेट्ट के कंसास के सबसे बड़े शहर विचिटा में रहता था, जिसने काफी लंबे वक्त दोतरफा जिंदगी जी और इसका किसी को इल्म तक नहीं होने दिया कि आखिरकार वो असल में है क्या. 30 सालों तक उस पर किसी को भी कोई शक नहीं हुआ.
हत्या कर अंडरगारमेंट्स भी पहनता
आपको बता दें कि ‘BTK किलर’ का असली नाम डेनिस रेडर था, इसकी एक पत्नी और 2 बच्चे है. लोगों की नजर में एक साधारण सी जिंदगी जीने वाले डेनिस के खूनी कारनामों को जानकर तो इंसान क्या शैतान तक का दिल दहला सकता है. लगभग 30 साल तक डेनिस रेडर ने पहले लड़कियों की हत्या की और उसके बाद उनके अंडरगारमेंट्स भी पहनता था. इस तरह की हरकत वो केवल अपनी सेक्शुअल संतुष्टि के लिए किया करता था.
एक परिवार के 4 सदस्यों को बनाया पहला शिकार
डेनिस रेडर ने 15 जनवरी 1974 में सबसे पहली हत्या को अंजाम दिया था, उस दौरान उसके सनक का शिकार एक परिवार के चार सदस्य हुए और उसने उन सभी को बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान 38 साल के जोसेफ, जोसेफ की 34 साल की पत्नी जूली, उनके 11 साल और 9 साल के बेटे को डेनिस रेडर ने हत्या कर दी.
वहीं, इस हत्या के लगभग 1 महीने बाद साल 1974 में डेनिस रेडर की तलाश करते हुए 21 साल की कैथरिन और 19 साल का भाई केविन उसके घर जा पहुंचे जहां रेडर मौजूद था. उस दौरान किसी भी तरह की देरी किए बिना डेनिस ने अपने तमंचे के बल पर दोनों भाई और बहन को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया, जिसके बाद केविन से कहा कि वो अपनी बहन को बांध दें और फिर रेडिन ने केविन को भी अपने ही बिस्तर से बांध दिया.
इस दौरान जब केविन ने अपने आपको छुड़ाने की कोशिश की तो सनकी रेडर ने उसके सिर में 2 गोलियां मार दी जिसके चलते केविन की मौत हो गई. इसके बाद रेडर ने कैथरिन का गला दबाकर हत्या करनी चाही लेकिन कैथरिन ने हिम्मत और बहादुरी दिखाते हुए उससे पूरी ताकत से लड़ी और फिर कैथरिन पुलिस को फोन करने में कामयाब तो रही लेकिन उसे पहले ही गंभीर चोटें लग चुकी थी जिस वजह से उसकी मौत हो गई. इस हत्या को अंजाम देने के लगभग 3 साल बाद रेडर ने फिर एक महिला को अपना शिकार बनाया और ये महिला एक जासूस थी. इस महिला का रेडर ने दम घोंटकर मार डाला.
लेटर में कबुला था अपना गुनाह
रेडर ने अक्टूबर 1974 में एक लेटर लिखा था जिसमें उसने अपने गुनाहों के बारे में जिक्र किया था. लेटर में उसने हर उन हत्याओं का जिक्र किया लिखा था, जिसे उसने बड़ी ही क्रूरता से अंजाम दिया था. इतना ही नहीं, इस लेटर को रेडर ने विचिटा में स्थित एक लाइब्रेरी में एक किताब के अंदर छिपा दिया था. हालांकि ये लेटर बाद में स्थानीय मीडिया के हाथ लगा. रेडर ने साल 1978 में विचिटा रेडियो स्टेशन को एक लेटर लिखा था जिसमें उसमें अपने गुनाहों को कबूल करते हुए सभी हत्यों के बारे में विस्तार से बताया था.
महिलाओं की जान लेने की रेडर की ये सनक साल 1974 से लेकर 1991 तक चरम पर थी. वो चाहता थी कि लोग उसके वैहशी और खूंखार व्यक्तित्व से डरे, जिससे उसकी दहशत में जिंदगी जीने को मजबूर हो और उससे कांप उठें, इतना ही नहीं वो इसके लिए अक्सर ही मीडिया और पुलिस से अपने लेटर के जरिए जुड़ता रहता और उसकी इसी चाहत ने उसकी गिरफ्तारी करवाई.
सीरियल किलर रेडर ने साल 2004 से 2005 के बीच पुलिस को एक फ्लॉपी डिस्क भेजी. इसमें उसने अपने खूनी कारनामों का जिक्र किया था और फिर क्या था पुलिस ने भी टेक्निशियन्स की मदद ली और पता लगा ही लिया कि फ्लॉपी में दिखने वाले शख्स का नाम डेनिस है. आगे की जानकारी में पुलिस को पता चला कि इस फ्लॉपी को पार्क सिटी लाइब्रेरी और Christ Lutheran Church के इलाके में तैयार किया गया है. पुलिस ने पाया कि इस Christ Lutheran Church का प्रेसिडेंट भी डेनिस रेडर है.
आखिरकार साल 2005 में पुलिस ने डेनिस को गिरफ्तार कर ही लिया तब जाकर उसके गुनाहों की पोल खुली. वहीं, जब मासूम से चेहरे के पीछे छिपा भयानक चेहरा उसके घरवालों और पड़ोसियों को दिखा तो वो हैरान रह रह गए. साल 2005 में डेनिस पर कई हत्याओं का मुकदमा दर्ज करते हुए 18 अगस्त को उसे 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई, जोकि साल 2180 में जाकर पूरी होगी. वहीं, अगर बात करें रेडर की पत्नी की तो उसने उसको तलाक दे दिया और कभी-कभी रेडर की बेटी उससे बात कर लेती है.