Home विशेष रोचक किस्से केवल 80 घंटों तक फडणवीस ने संभाला महाराष्ट्र में सीएम पद, जानिए किन मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल रहा सबसे छोटा

केवल 80 घंटों तक फडणवीस ने संभाला महाराष्ट्र में सीएम पद, जानिए किन मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल रहा सबसे छोटा

0
केवल 80 घंटों तक फडणवीस ने संभाला महाराष्ट्र में सीएम पद, जानिए किन मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल रहा सबसे छोटा

राजनीति गलियारो में एक पद को पाने के लिए राजनेता कई तरह की नीतियों को अपनाते रहते हैं, ऐसे में जब बात आती सत्ता हासिल करने की तो कई उम्मीदवार खड़े हो जाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री का पद हासिल करना भी कोई आम बात नहीं है, बहुमत के साथ जनता का विश्वास जीतना भी बेहद जरूरी होता है. वहीं, महाराष्ट्र में कई दिनों से मुख्यमंत्री के पद को लेकर राजनीतिक उठापटक चलने और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद से एक बार फिर ये चर्चा का विशेष बन गया कि किसकी सरकार कौन से राज्य में बहुत कम समय तक रही? इसके अलावा किन राजनीतिक परिस्थितियों के कारण मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा.

आपको बता दें कि विभन्न प्रदेशों के करीब एक दर्जन नेता ऐसे रह चुके हैं जो कुछ दिन या फिर कुछ घंटे तक ही अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री रह पाए और फिर उनको इस्तीफा देना पड़ा, तो आइए आपको बताते हैं.

इन मुख्यमंत्रियों का कार्यकाल बेहद छोटा

मुख्यमंत्री का नाम   साल   राज्य समय (कितने दिन तक रहे मुख्यमंत्री)
सतीश प्रसाद सिंह 1968 बिहार 5 दिन
बी पी मंडल 1968 बिहार 31 दिन
सी एच मोहम्मद कोया 1979 केरल 45 दिन
जानकी रामचंद्रन 1988 तमिलनाडु 23 दिन
जगदंबिका पाल  1998 उत्तर प्रदेश 1 दिन
एस सी मराक  1998  मेघालय 3 दिन
ओम प्रकाश चौटाला 1990 हरियाणा 5 दिन
ओम प्रकाश चौटाला 1991 हरियाणा 4 दिन
शिबू सोरेन 2005 झारखंड 9 दिन
बीएस येदियुरप्पा 2007 कर्नाटक 8 दिन
बीएस येदियुरप्पा 2018 कर्नाटक 3 दिन

 

देवेंद्र फडणवीस का नाम भी हुआ शामिल

वहीं, सीएम पद की शपथ लेकर इस्तीफा देने वालों की 11 राजनेताओं की लिस्ट में 12वां नबंर देवेंद्र फडणवीस का भी जुड़ गया है. देवेंद्र का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का कार्यक्रम भी काफी हैरान करने वाला था, क्योंकि किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि देवेंद्र यूं अचानक से शपथ ले लेंगे. जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया था, यहां तक कि विपक्षी पार्टियों ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, जहां सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने का निर्णय सुनाया. जिसके बाद पहले डिप्टी सीएम ने इस्तीफा दिया और फिर सीएम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे डाला. इसके चलते अब उनका नाम भी सबसे कम समय तक मुख्यमंत्री रहने वालों की सूची में दर्ज हो गया. बता दें कि देवेंद्र फडणवीस दूसरी पारी में लगभग 80 घंटों के लिए ही मुख्यमंत्री के पद पर रह पाए और उन्होंने 26 नवंबर, मंगलवार की शाम को इस्तीफा दे दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here