दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का आज स्थापना दिवस है। 6 अप्रैल 1980 को ही जनता पार्टी का अन्य दलों के साथ विलय कर भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी गई थी। आज इस पार्टी को स्थापित हुए 41 साल हो गए और आज बीजेपी ने देश के सबसे बड़ी पार्टियों मे अपना स्थान पक्का कर लिया है, जिसके साथ लगभग भारत की 70 प्रतिशत आबादी है। भारतीय जनता पार्टी का मूल आधार भारतीय जनसंघ है, जिसके मुखिया व संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। बीजेपी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपाई को बनाया गया था।
भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनसंघ का उत्तराधिकारी माना गया है। साल 1952 के आम चुनाव में उस समय की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के मजबूत पकड़ के बावजूद जनसंघ ने तीन सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं साल 1957 के आम चुनाव में 4 सीटें जीतने में कामयाब हुई थीं।
साल दर साल बीजेपी अपने एजेंडे के चलते लोगों के बीच लोकप्रिय होती है और पार्टी की जीत का सिलसिला बढ़ता गया। आगे के चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा- साल 1962 में 14 सीटें, 1967 में 35 फिर 1971 में घटकर 22 सीटों पर आ गई।
1975-76 के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस को हाराने के लिए जनसंघ समेत कई पार्टियों ने विलय कर जनता पार्टी बना ली। पार्टी को इसका परिणाम 1977 के आम चुनाव में देखने को मिला और 295 सीटों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पहली बार कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था। हालांकि आपसी रंजिश के कारण सरकार ज्यादा टिक नहीं पाई। इसके बाद 1980 में पार्टी 31 सीटें ही हासिल कर पाई। जिसके बाद जनसंघ के विचारधाराओं को नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को बनाया।
हालांकि इसके बाद 1984 के चुनाव में पार्टी को सिर्फ 02 सीट पर ही जीत मिल पाई। लेकिन एक बार फिर 1989 के नौवीं लोकसभा चुनाव से बीजेपी का ग्राफ बढ़ा और 85 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई। इसी तरह बीजेपी का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा और 1991 में 120, 1996 में 161,1998-99 में 182 और 2009 में 116 सीटे हासिल की और इसके बाद देखते ही देखते देश की सबसे मजबूत पार्टियों में से एक बन गई।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा। जिस पार्टी ने कभी केवल 2 सीटों पर सीट दर्ज की थी, वो बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने में कामयाब हुई। जहां 2014 के चुनावों में बीजेपी में 242 सीटें जीती थीं, वहीं 2019 में पार्टी के प्रदर्शन में और अच्छा हुआ। 2019 में अकेले बीजेपी 300 से भी अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। इस तरह से पहली बार लगातार दो बार देश में बीजेपी अपने नेतृत्व वाली सरकार बनाने में कामयाब हुई।