जब राजीव गांधी ने विदेश में ईलाज कराकर बचाई थी अटल बिहारी वाजपेयी की जान

राजीव गांधी की राजनीति, Rajiv Gandhi saved the Atal Bihari Vajpayee life
Source-Google

राजीव गांधी की राजनीति – चुनाव का रण हो या संसद की बहस मौजूदा सरकार और विपक्ष दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगते रहते हैं. इन आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला कुछ इस तरह का होता है  जिसे देखने के बाद ऐसा लगता है कि शायद ये नेता लोग आपस में बात भी करते होंगे लेकिन ऐसा नही है. पक्ष-विपक्ष जहाँ एक-दूसरे पर आरोप लगते रहते हैं तो वहीं इनके आपसी रिश्ते बेहद ही खास होते हैं और ऐसा ही एक खास रिश्ता अटल बिहारी वाजपेयी राजीव गाँधी के बीच भी था और एक बार अटल बिहारी ने बताया था कि वो राजीव गाँधी के वजह से जिंदा हैं.

Also Read- महिलाओं के रहन सहन पर क्या थी बाबा साहेब की टिप्पणी?. 

राजीव गांधी की वजह से बची थी अटल की जान 

इन दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच खास तरह की बॉन्डिंग थी और ये दोनों ही एक-दूसरे का खूब सम्‍मान था.  अटल बिहारी वाजपेयी राजीव गाँधी  (Rajiv Gandhi) से करीब 20 साल बड़े थे। वह राजीव को छोटा भाई मानते थे। साल 1991 में जब राजीव गाँधी की हत्या हो गयी उसके बाद एक इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी ने राजीव गाँधी द्वारा उनकी जान बचाने का किस्सा बताया. उन्होंने बताय था कि राजीव गांधी की बदौलत उनकी जान बची है. 1991 में जब राजीव गांधी की हत्‍या के बाद अटल ने एक इंटरव्‍यू दिया था। और उन्‍होंने कहा था कि वह जिंदा हैं तो उसका कारण राजीव गांधी हैं।

वाजपेयी को थी किडनी की समस्‍या 

अटल बिहारी वाजपेयी ने बताया कि उन्हें किडनी की समस्‍या हो गई थी। 1985 में पहले ही उनकी एक किडनी निकाली जा चुकी थी। दूसरी किडनी में समस्‍या होने से उनकी जान पर खतरे में आ गयी थी. डॉक्‍टरो ने उन्‍हें जांच और इलाज के लिए अमेरिका जाने की सलाह दी थी लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे और इस बात की खबर राजीव को लगी और उन्होने अटल को अपने कार्यालय में बुलाया।

राजीव की मदद से हुआ अटल का इलाज 

राजीव ने अटल का इलाज अमेरिका में करवाने के लिए उन्हें बताया कि उन्‍हें संयुक्‍त राष्‍ट्र जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर रहे हैं. यह फैसला लिया जा चुका है. अटल सदस्‍य के रूप में वहां जाएंगे। साथ ही उम्‍मीद भी जाहिर की कि अटल इस मौके का इस्‍तेमाल अपना इलाज कराने के लिए करेंगे जिसके बाद अटल अटल न्‍यूयॉर्क गए और उनका इलाज सरकारी खर्चे में हुआ. वहीं इंटरव्‍यू में अटल ने कहा था कि वह राजीव की बदौलत जीवित हैं.

राजीव गांधी की राजनीति

राजीव गांधी ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अटल बिहारी वाजपेयी किडनी का इलाज कराने के बाद ही अमेरिका से लौटेंगे. वहीं जब राजीव गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी की मदद की थी तब अटल राज्‍यसभा सदस्‍य थे।वहीँ इस मदद का जिक्र राजीव गांधी ने कभी नहीं किया साथ ही कभी असल कारण नहीं बताया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में अटल को क्‍यों शामिल किया गया था। हालांकि, राजीव को श्रद्धांजलि देते हुए वाजपेयी ने इस राज का जिक्र किया.

Also Read- पंजाब के अंतिम सिख शासक के साथ अंग्रेजों ने क्या क्या किया?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here