सपना चौधरी का डांस और कातिल अदाओं का कौन दीवाना नहीं होगा लेकिन कई बार बहुत थोड़ी सी देर में ही सपना पर लोग अपना दिल हार जाते हैं। दरअसल, सपना का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जो काफी धमाल मचा रहा है। अब वीडियो सपना चौधरी का हो और धमाल ना मचे या वो दमदार वीडियो वायरल न हो ऐसा नहीं हो सकता है। सपना ने डांस स्टेप्स से नहीं बल्कि अपने एक्सप्रेशन से ही अपने चाहने वालों पर कहर ढा दिया।
वैसे तो सपना का डांस मशहूर है लेकिन अब एक वायरल हो रहे वीडियो में जो जलवा वो बीखेर रही है वो किसी को भी उनके प्यार में पागल कर सकता है। इस वायरल वीडियो में सपना की आंखों के एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि सपना किसी पार्टी में हैं और पर्पल कलर के आउटफिट और पार्टी के हिसाबा के मेकअप में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वो इस वीडियो में किसी कार में बैठी दिख रही हैं और इमरान हाशमी की सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर’ के गाने ‘कहो ना कहो ये आंखें बोलती हैं’ पर अपने हाव भाव दिखाते हुए गाने को एन्जॉय कर रही है। गाने पर सपना ने सेल्फी मोड से मोबाइल पर अपने एक्सप्रेशन दिया है जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
गौर करने वाली बात ये है कि साल 2018 में सपना के लिए करियर की नई बुलंदियां लेकर आया और वो ‘बिग बॉस 11’ के सीजन में कंटेस्टेंट रही। वो बात और है कि वो जीत नहीं पायी लेकिन लोग उन्हें और उनकी स्ट्रगल भरी लाइफ को जान पाए और उनके फैंस ने उन्हे खूब वाहवाही दी। फिलहाल सपना अपने कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। बता दें कि सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सपना का टैलेंट ही है कि बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक वो लगातार आगे बढ़ती ही जा रही हैं।