इस बार 2 सालों के बाद बच्चन परिवार ने दिवाली के मौके पर खास पार्टी का आयोजन किया था. इस पार्टी में एक बड़ा हादसा हो गया था. दरअसल, पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर के लहंगे में आग लग गई थी. किंग खान ने अपनी जान पर खेलकर ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना की जान बचाई थी. जिसके बाद से हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. शाहरुख ने अर्चना की जान बचाकर ये साबित कर दिया था कि वो सिर्फ रील नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी हीरो हैं.
अब शाहरुख की तारीफ बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार खान ने की है और ये कोई और नहीं सलमान खान हैं. सलमान ने बेहद ही खास अंदाज में शाहरुख की तारीफ की. उन्होनें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहरुख की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का एक फेमस वीडियो शेयर किया. जिसमें शाहरुख की शर्ट में आग लगी होती हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा- ‘असली हीरो वही होता है, जो आग में कूदकर, भूजाकर बचाता है.’

सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स शाहरूख और सलमान की इस खास दोस्ती को बेहद पंसद भी कर रहे हैं. बता दें कि बच्चन फैमिली की दिवाली पार्टी के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन की मैनेजर अर्चना सदानंद के लहंगे में दिये की वजह से आग लग गई थी. इस हादसे में मैनेजर अर्चना 15 फीसदी जल गईं हैं. उनका इलाज नानावटी अस्पताल में कराया है.
अचानक उनके लहंगे में लगी आग की वजह से वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे और किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या किया जाए. उसी वक्त किंग खान ने सूझबूझ दिखाते हुए मैनेजर की जान बचाई. शाहरुख लहंगे में आग लगी देख फौरन ही अर्चना की ओर भागे और उन्होनें अपनी जैकेट से आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान आग की लपटों की वजह से शाहरुख भी मामूली रूप से जल गए.