अगर आप आर्थिक तंगी परेशान हो तो ये खबर आपके लिए है। इस कोरोना
काल ने लोगों की जेबों पर सीधा असर किया है। महामारी कोरोना की वजह से लोगों की जिंदगियां काफी प्रभावित हुई। इस दौरान बहुत से परिवार कर्ज के लिए विवश भी हुए। अगर आप भी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं, तो इस होली पर एक उपाय जो हम आपको बताने जा रहे है, उसे आजमा कर देखें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं कम हो सकती हैं…
जानें होलिका दहन की शुभ मुहूर्त…
इस साल होलिका दहन 28 मार्च (रविवार) को होगा। होलिका दहन का
शुभ मुहूर्त शाम 06 बजकर 37 मिनट से रात 08 बजकर
56 मिनट तक है। जबकि दिन 29 मार्च दिन सोमवार को
देशभर में रंग और गुलाल वाली होली खेली जाएगी। इस दिन गिला शिकवा भूलाकर लोग
एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकार होली की बधाई देते हैं और साथ में पकवानों का भी
लुत्फ़ उठाते हैं।
क्या है आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने का उपाय?
ये उपाय आपको होलिका दहन के दिन और होलिका दहन के स्थान पर ही
करना होगा। उपाय के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन इसके परिणाम बहुत सुखद होंगे।
जिस स्थान पर होलिका जलने वाली हो वहां गड्ढा खोदकर, अपने मध्यमा
अंगुली के बनने वाले छल्ले की वजन के हिसाब से चांदी, पीतल और
लोहा मिट्टी के अंदर ढ़क दें और उसी जगह गुलाल से स्वास्तिक बनाएं। जब होलिका हो
जाए, तो पान के
एक पत्ते पर कपूर, थोड़ी-सी हवन सामग्री, शुद्ध घी
में डुबोया लौंग का जोड़ा और बताशे रखें।
दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और सात बार परिक्रमा
करते हुए ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय‘ मंत्रोच्चारण
करें, परिक्रमा
खत्म होने पर पूजन आदि करके अपने घर को लौट जाएं। अगले ही दिन पानवाला सारा
समाग्री लेकर यही प्रर्किया को दोहराएं। उसके बाद गढ़्ढ़े वाले स्थान से अपने दबे
हुए धातु निकाल लें और किसी सुनार के यहां तीनों धातुओं को मिलाकर अपने मध्यमा
अंगुली के हिसाब से छल्ला बनवा लें। 15 बाद आने वाले शुक्लपक्ष को पूजन करें। ये
उपाय आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है।