हर साल चार बार नवरात्रि आते है. इन चार नवरात्रि में से 2 नवरात्रि गुप्त नवरात्रि होती है. लेकिन ज्यादातर लोग चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) और अश्विन माह में पड़ने वाली शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के बारे में ही जानते हैं. वही सनातन धर्म में नवरात्रों में देवी दुर्गा की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. शक्ति के इस महापर्व पर न सिर्फ कोलकाता में ही नहीं मां भगवती के भव्य पंडाल सजते हैं, इन पंडालों में काफी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं, हालांकि दिल्ली एनसीआर में कुछ दुर्गा पंडाल काफी पुराने हैं. जहाँ दुर्गा पूजा की रौनक देखने मिलती है. तो चलिए हम आपको इस लेख में दिल्ली एनसीआर के उन फेमस दुर्गा पंडालो के बारे में बताते है.
दिल्ली, एनसीआर के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल
शक्ति का स्वरूप मानी जाने वाली देवी दुर्गा की पूजा एवं साधना भारत के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरीके से मनाई जाती है. कहीं पर माँ दुर्गा की साधना के लिए अखंड पाठ होता है तो कहीं गरबा या फिर दुर्गा पूजा के लिए भव्य पंडाल सजते हैं. लेकिन अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते है तो आपको भी दुर्गा पूजा देखने इन पंडालो में जरुर जाना चाहिए. वही दिल्ली में रामलीला मंचन की तरह यहां पर सजने वाले दुर्गा पूजा पंडाल भी लोगों की आस्था के बड़े केंद्र होते हैं.
चितरंजन पार्क
दिल्ली का चितरंजन पार्क जिसे मिनी बंगाल के नाम से जाना जाता है, वहां पर सजाए जाने वाले दुर्गा पूजा के पंडाल की थीम नए संसद भवन पर रखी गई है. सीआर पार्क के दुर्गा पूजा की सीआर पार्क के दुर्गा पूजा की खासियत होती है कि यहां पर पंडाल की सजावट में धार्मिक नियमों और पश्चिम बंगाल से जुड़ी परंपराओं का पूरा ख्याल रखा जाता है. कुछ ऐसा ही आपको काली बाड़ी स्थित दुर्गा पूजा में भी देखने को मिलेगा. दुर्गा पूजा में होने वाली देवी की आरती और धुनुची नृत्य लोगों की आस्था और आकर्षण का केंद्र होता है.
कश्मीरी गेट, दिल्ली
दिल्ली में सबसे पुराने और सबसे भव्य दुर्गा पूजा पंडालों में से एक कश्मीरी गेट का पंडाल है. जहाँ काफी बड़ी संख्या में भक्तो की भीड़ देखने को मिलती है. इस पंडाल की शुरुआत साल 1910 के आसपास एक सामुदायिक पूजा के रूप में हुई थी. जो अब लगभग 112 साल से उन्हीं परंपराओं, के साथ मनाया जा रहा है. इस पंडाल तक जाने के लिए आप कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर उतर कर पैदल भी जा सकते हैं.
सेक्टर 26, नोएडा
नोएडा में भी कई जगहों पर दुर्गा पूजा शानदार तरीके से मनाई जाती है. पिछले दो साल कोरोना की वजह से यह उत्सव नहीं मना था लेकिन अब नोएडा के सेक्टर-26 में दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल सजाया गया है. बताया जा रहा है कि इस पंडाल की थीम इस बार पश्चिम बंगाल के हुगली नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर बेलूर मठ मंदिर पर आधारित है.
सेक्टर 15, गुरुग्राम
गुरुग्राम के सेक्टर 15 में भी शहर का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किया जाता है. इस पंडाल में आप ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों की पूजा का अनुभव कर सकते हैं. जिसमें पवित्र भोग में माछ भात (चावल और मछली की सब्जी) रहती है. इस पंडाल तक जाने के लिए आपको हुडा सिटी सेंटर पहुंचना होगा और फिर वहां से सेक्टर 15 गुरुग्राम के लिए ई-रिक्शा द्वारा जा सकते हैं.
चारवुड गांव, फरीदाबाद
वहीं, दिल्ली एनसीआर का शहर फरीदाबाद भी दुर्गा पूजा के पंडाल के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां का इरोस चारवुड गांव दुर्गा पूजा को अलग अंदाज में मनता है और यहां पर मां दुर्गा की मूर्ति आपको मंत्रमुग्ध कर देगी. यहां तक पहुंचने के लिए आप अपने वाहन से भी जा सकते हैं या फिर तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरकर 25 मिनट की दूरी के लिए ऑटो ले सकते हैं.
मिंटो रोड दुर्गा पूजा
मिंटो रोड पूजा समिति दिल्ली के कुछ सबसे पुराने भव्य पूजा पंडाल में से एक है. यह पंडाल दिल्ली के कनॉट प्लेस के नजदीक मिंटो रोड पर स्थित है. कहा जाता है कि यहां लगाया जाने वाला पंडाल बेहद शानदार होता है. जिसे ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन, खूबसूरत प्रतिमाओं और कल्चर प्रोग्राम के लिए जाना जाता है.
सिविल लाइंस का दुर्गा पूजा का पंडाल
दिल्ली के सिविल लाइंस में भी दुर्गा पूजा का पंडाल लगाया जाता है. ये दिल्ली के सबसे पुराने दुर्गा पूजा पंडालों में से एक है. माना जाता है कि इसी स्थापना साल 1914 में हुई थी.