यूं तो गुरु जी के किस्से काफी मशहूर है, जिसे हर कोई बार-बार सुनना चाहता है। लेकिन आज हम ऐसा किस्सा बताएंगे जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। गुरु नानक देव जी ने एक बार सूखी जमीन पर पानी का बहाव लाकर चमत्कार किया था।
ये किस्सा उन दिनों का है जब गुरु नानक देव जी उस जगह गए जो आज उत्तराखंड के नाम से जाना जाता है, अपने शिष्य मरदाना के साथ गए थे। एक बार कि बात है कुछ संत गुरु जी से उनके चमत्कारों को लेकर बेहद चिढ़ने लगे। जिसके बाद गुरु जी के शिष्य मरदाना को प्यास लगी। लेकिन संतों ने सारा पानी सुखा दिया था, ये बात मरदाना ने गुरु जी को बताई और पानी मांगा।
गुरु जी का चमत्कार
गुरु जी ने मरदाना को पास की बहने वाली नदी से लकड़ी के सहारे जमींन पर लकीर खींचकर लाने को कहा और इस दौरान पीछे मुड़ने के लिए मना किया। लेकिन लकीर खींचकर आते समय मरदाना ने मुड़कर देख लिया और बहता पानी वहीं रुक गया। जिसके बाद गुरु जी ने संतो को कहा कि नदी का पानी मैं तो इतना ही आगे ला पाया हूं बाकी का पानी आप सभी खींचकर ले आइए।
संत हुए हैरान
लेकिन संतों की पुरजोर कोशिश के बाद भी पानी का एक बूंद वहां से नहीं हिला। उस जगह पर गुरु जी की कृपा से बाउली साहिब की स्थापना की गई। ये बाउली साहिब उत्तराखंड में गुरुद्वारा नानकमत्ता से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
गुरु नानक देव जी ने अनगिनत चमत्कार किए और उनके द्वारा लोगों की मुश्किलों को भी हल करके दिया। ऐसे ही और भी किस्से जानने के लिए हमें कमेंट कर जरुर बताएं।