गोवर्धन पूजा का बदला समय, जानिए कब मनाया जायेगा है गोवर्धन पूजा का त्योहार
24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया गया लेकिन इसके बाद आने वाले गोवर्धन पूजा और भैया दूज के त्योहार का समय बदल गया हैं और इसकी वजह सूर्य ग्रहण है. भारत में 27 साल बाद 25 अक्तूबर को 4:03 बजे सूर्य ग्रहण लग रहा है, जो 5:27 बजे तक रहेगा। यह सूर्यग्रहण आंशिक होगा। संध्या 5:07 बजे सूर्यास्त होगा। वहीं 24 अक्तूबर दीपावली की रात्रि में ही ग्रहण का सूतक लग जाएगा। जिसकी वजह से गोवर्धन पूजा के त्यौहार का समय बदल जायेगा.
Also Read- सूर्य पर लगेगा ग्रहण,सूतककाल के दौरान इन बातों का रखना होगा खास ध्यान.
जानिए कब है गोवर्धन पूजा का त्योहार
हर साल की तरह इस बार दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का त्योहार नहीं मनाया जायेगा. इस बार दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण है जिसकी वजह से दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं की जाएगी. वहीं ग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर की जाएगी.
गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त
25 अक्टबूर को सूर्य ग्रहण होने के कारण गोवर्धन पूजा का त्यौहार 26 को है. वहीं इस गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त 26 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 29 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक है.
ऐसे करें गोवर्धन पूजा
26 अक्टूबर को पूजा से पहले घर में गोवर्धन पर्वत बना लें. इसके बाद उस पर अक्षत, रोली, खीर, बताशे, जल, दूध, पान, केसर, फूल और दीपक जलाकर भगवान गोवर्धन के विधि-विधान से पूजा करें. इसके साथ ही भगवान की आरती भी करें. वहीं इस गोबर की आकृति के बने पर्वत की परिक्रमा करें साथ ही भगवान श्री कृष्ण की भी पूजा करें. मान्यता है कि इस दिन शुद्ध हृदय के भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने पर हर मनोकामना पूरी होती है.
Also Read- त्योहारों के सीजन में नहीं कर पाते खाने पर कंट्रोल तो जरूर ध्यान में रखें ये बातें.