सावन के महीने में शिवजी की ये आरती आपके सारे कष्टों को हर लेगी, ज़रूर पढ़ें

भगवान शिव की आरती
Source- Google

भगवान शिव जगत के स्वामी हैं, देवों के देव हैं। सावन के पवित्र महीने में सभी श्रद्धालु गण उनकी भक्ति में लीन रहते हैं, जहां देखो वहाँ हर हर महादेव का उद्घोष सुनाई पड़ता है, बोल बम की गूंज सुनाई देती है। इस महीने में हर घर में शिवजी की पूजा देखने को मिलती है। सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना अनेक मनोरथों को पूर्ण करने वाली मानी गई है। इस माह में शिवलिंग का अभिषेक शुभ फलदाई माना गया है। सावन में महादेव की आराधना करने से भक्तों के सभी कष्ट मिट जाते हैं।शिवजी की पूजा में ओम जय शिव ओमकारा आरती का गायन करने से शिवजी भक्तों पर बड़ी कृपा करते हैं। भक्तों में इस आरती को लेकर गहरी आस्था है। यहाँ पढ़िए भगवान शिव की संपूर्ण आरती.

और पढ़ें: गणेश जी के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र

भगवान शिव की आरती

ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

एकानन चतुरानन पञ्चानन राजे। हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे। त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

अक्षमाला वनमाला मुण्डमालाधारी। त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघंबर अंगे। सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी। सुखकारी दुखहारी जगपालनकारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका। मधु-कैटभ दो‌उ मारे, सुर भयहीन करे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

लक्ष्मी, सावित्री पार्वती संगा। पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

पर्वत सोहैं पार्वती, शंकर कैलासा। भांग धतूर का भोजन, भस्मी में वासा॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

जटा में गंग बहत है, गल मुण्डन माला। शेष नाग लिपटावत, ओढ़त मृगछाला॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

काशी में विराजे विश्वनाथ, नन्दी ब्रह्मचारी। नित उठ दर्शन पावत, महिमा अति भारी॥
ओम जय शिव ओंकारा॥

त्रिगुणस्वामी जी की आरति जो कोइ नर गावे। कहत शिवानन्द स्वामी, मनवान्छित फल पावे॥
ओम जय शिव ओंकारा॥ ओम जय शिव ओंकारा॥

और पढ़ें: शंकर भगवान के 7 अत्यंत शक्तिशाली और प्रभावशाली मंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here