देश में 14 जनवरी 2024 को लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा जो सिख और पंजाबी समुदाय का प्रमुख पर्व है. दरअसल, लोहड़ी का पर्व फसल की कटाई और बुआई की खुशी में मनाया जाता है और इस वजह से लोहड़ी का पर्व किसानों के लिए विशेष महत्व रखता है. वहीं भारत में सबसे ज्यादा किसान पंजाब से आते हैं और इस वजह से सिख और पंजाबी समुदाय के लिए इस त्यौहार का खास महत्व है. वहीं इस दिन सिख और पंजाबी समुदाय के लोग अग्नि में मूंगफली, पॉपकॉर्न, रेवड़ियां डालकर अग्नि और सूर्य देव का आभार प्रकट करते है साथ ही नाच, गाकर इस पर्व को सेलिब्रेट करते हैं. वहीं इस दिन कई लोग लोहड़ी के पर्व पर अपने दोस्तों और परिवार वालों खास सन्देश भी भेजते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको लोहड़ी के पर्व के कुछ खास संदेश के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शेयर करके लोग दोस्तों और परिवार वालों बधाई दे सकते हैं.
Also Read- क्यों मनाते हैं मकर संक्रांति का त्यौहार और क्या है इसकी पूजा विधि ?.
इन संदेशों के जरिए दे लोहड़ी की शुभकामनाएं
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास
मक्की दी रोटी, सरसों दा साग
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्यौहार
Happy Lohri !
तिल-मूंगफली खाने की ख़ुशी और अपनों का भरपूर प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
हैप्पी लोहड़ी
सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
Happy Lohri !
मीठे गुड़ में मिल गए तिल, आसमान में उड़ती पतंग देख खुशी से झूमेगा दिल.
लोहड़ी की की लख-लख बधाइयां
लोहड़ी का प्रकाश
आप की ज़िंदगी को प्रकाशमय कर दें
जैसे जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे वैसे ही आपके दुखों का अंत हो
हैप्पी लोहड़ी 2024!
सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी लोहड़ी
लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला
हैप्पी लोहड़ी
दिल की ख़ुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्यौहार,
लोहड़ी की शुभकामनाएं!