Premanand Ji Maharaj News In Hindi: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज अपने ज्ञान और उपदेशों से लोगों को सही राह दिखाने का कार्य करते हैं। वे समय-समय पर अपने भक्तों को जीवन की समस्याओं से उबरने के उपाय भी बताते हैं। हाल ही में मथुरा के वृंदावन में उनकी रात्रि पदयात्रा का विरोध हुआ था, जिसके चलते वे चर्चा में आ गए थे। अब उनके आश्रम की ओर से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें भक्तों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।
आश्रम के नाम पर पैसों की उगाही से बचें- Premanand Ji Maharaj News In Hindi
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि कुछ लोग आश्रम के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम वृंदावन की किसी अन्य जगह पर कोई शाखा नहीं है और न ही आश्रम भूमि, फ्लैट, प्लॉट या भवन निर्माण से जुड़ी कोई गतिविधि करता है।
आवश्यक सूचना
राधे राधे ! श्री हरिवंश !
1. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन (उत्तरप्रदेश) की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा (Branch) नहीं है।
2. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि / फ्लैट / प्लोट एवं भवन निर्माण आदि का विक्रय (Sale) का… pic.twitter.com/CVx9wCuQjm— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) February 14, 2025
आश्रम की कोई गौशाला नहीं
यह भी स्पष्ट किया गया है कि आश्रम की कोई गौशाला नहीं है और न ही यह किसी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, यात्री विश्राम स्थल या विद्यालय का संचालन करता है। इसलिए, अगर कोई व्यक्ति इन नामों पर पैसा मांगता है, तो भक्तों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
आश्रम का कोई विज्ञापन नहीं किया जाता
आश्रम की एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि आश्रम का किसी भी प्रकार की कंठी माला, पूजा श्रृंगार सामग्री या अन्य सामान की दुकान से कोई संबंध नहीं है और आश्रम कोई विज्ञापन भी नहीं करता है। भक्तों को यह भी बताया गया है कि आश्रम में एकांतिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन और पाठ जैसे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। भक्तों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक दिन पहले आश्रम आकर नाम लिखवाना होता है।
भक्तों को किया गया सतर्क
श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने अपने भक्तों को आगाह किया है कि यदि कोई व्यक्ति आश्रम का नाम जोड़कर भ्रम फैलाने की कोशिश करे, तो उससे सतर्क रहें। किसी भी प्रकार की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए भक्तजन आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
विराट कोहली भी प्रेमानंद महाराज के भक्तों में शामिल
प्रेमानंद महाराज के भक्तों की सूची में कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपने परिवार के साथ प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी। प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों व्यूज प्राप्त करते हैं और उनकी शिक्षाएं लोगों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करती हैं।
भक्तों से अपील
आश्रम ने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति आश्रम का नाम लेकर किसी भी प्रकार की आर्थिक मांग करे, तो इसकी सूचना तुरंत आश्रम प्रशासन को दें।
और पढ़ें: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज की 3 कसमें! संत बनते समय किए थे व्रत, लेकिन एक तोड़नी पड़ी