5 अक्टूबर को भारत में विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस विजयादशमी के त्यौहार भारत में हिन्दू दशहरा व आयुध-पूजा के रूप में मानते हैं और ये त्यौहार हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। विजयादशमी के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। वहीं इस पर्व को असत्य पर हुई सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है और यह साल के सबसे शुभ दिनों में से एक माना गया है। वहीं इस अवसर पर आप अपनों को कोट्स, मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
यह दशहरा आपकी सभी चिंताओं को रावण से जला दे और आपके और आपके परिवार के लिए ढेर सारी खुशियाँ लाए.
बुराई पर अच्छाई की जीत आपको अपनी जीत की ओर प्रेरित करे.
बुराई पर अच्छाई की ताकतों की जीत का जश्न मनाएं आइए जीवन में नई चीजें शुरू करने के लिए एक शुभ दिन मनाएं
यह दशहरा आपके लिए खुशियों भरे समय की आशा और मुस्कान से भरे साल के सपनों को रोशन करे.