7 अक्टूबर गुरुवार से नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही हैं। नवरात्रि को लेकर एक अलग ही उत्साह लोगों के बीच देखने मिलता है। इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा की जाती है। मां की आराधना और पूजा करने से भक्तों को लाभ और विशेष फल मिलता है। इस बार के शारदीय नवरात्रि की शुरूआत 7 अक्टूबर से हो रही है और ये 14 अक्टूबर तक संपन्न होंगे।
डोली पर सवार आएंगी मां दुर्गा
इस साल शारदीय नवरात्रि सिर्फ 8 दिनों के ही होंगे, क्योंकि दो तिथियां एक साथ पड़ रही हैं। 15 अक्टूबर को दशहरा यानि विजय दशमी का त्योहार मनाया जाएगा। ज्योतिष के अनुसार क्योंकि इस साल नवरात्र गुरुवार से प्रारंभ हो रहे हे, ऐसे में मां दुर्गा पालकी या डोली में सवार होकर आएंगी। शास्त्रों के अनुसार मां दुर्गा का डोली में आना शुभ संकेत नहीं देता। नवरात्रि के दिन कम होना और मां दुर्गा का डोली पर आना दोनों ही शुभ नहीं माना जाता।
कलश स्थापना का ये हैं शुभ मुहूर्त
नवरात्रि की पूजा में कलश स्थापना का भी विशेष महत्व होता है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करना काफी अच्छा माना जाता है। इस बार कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 17 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 7 मिनट तक ही है।
नवरात्रि पर मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा तो होती ही है। वहीं अगर इस दौरान कुछ विशेष उपाए किए जाएं, तो उसका खास लाभ मिलता हैं। मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और हर अधूरी इच्छा पूरी होती है। आइए इन खास उपायों के बारे में जान लेते हैं…
अखंड ज्योति-
वैसे तो अधिकतर घरों में नवरात्रि के दौरान अखंड ज्योति जलाई जाती है। हालांकि अगर देवी के सामने मिट्टी के नौ दीपक में अखंड जौत जलाएं और पूजा-आराधना करें, तो इसका विशेष फल मिलता है। लेकिन इस दौरान ये भी ध्यान रखने की जरूरत होती है कि ज्योत बुझनी नहीं चाहिए।
हनुमान जी की भी करें पूजा-
नवरात्रि के दिनों में हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए। इसका भी विशेष महत्व मिलता है। नवरात्रि में हनुमान जी को पत्ते में लोंग और बतासा रखकर हनुमान जी को अर्पित करने से हर तरह के कष्टों से मुक्ति मिलती है और साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी होती है।
मां को अर्पित करें ये चीजें-
नवरात्रि के दौरान रोजाना चुनरी में पांच सूखे मेवे रखकर देवी मां को अर्पित करें। साथ ही धूप जलाकर मां की पूजा करें। इससे दुर्गा मां की कृपा आप पर बनती हैं और अधूरी इच्छा पूरी होती है।
लगाएं इन चीजों का भोग-
इलायची और मिश्री…इन दो चीजों का नवरात्रि के हर दिन भोग लगाएं। साथ ही ताजा पान के पत्ते में लोंग और पतासा रखकर इसको देवी मां को अर्पित करें। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होगीं और सुख, वैभव का वरदान आपको मिलेगा।
मंत्र का करें जाप-
साथ ही नवरात्रि में रुद्राक्ष या लाल चंदन की माला से हर दिन ॐ दुर्गाये नम: मंत्र का जाप करें। इससे भी देवी मां की विशेष कृपा मिलती हैं।