भारत में बड़े धूम-धाम से मनाये जाने वाला दिवाली का त्यौहार इस साल 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. वही इस बार दिवाली पर कई शुभ नक्षत्र भी बनाते दिख रहे हैं. कई बड़े धर्म गुरु कहना है कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार सोते समय सपने में दिखने वाली चीजों का कुछ न कुछ संकेत होता है. ये सपने भविष्य में होने वाली घटनों की ओर संकेत करते हैं. खासतौर से त्योहार से पहले दिखने वाले सपने बहुत अहम माने जाते हैं. आइए जानते हैं इन शुभ सपनों के बारे में…
कौन–से सपने देते हैं शुभ संकेत
हिन्दू धर्म के अनुसार स्वप्न शास्त्र भी एक अलग महत्व रखता है. वही कुछ सपनो का महत्व तो आने वाले त्यौहार के लिए भी बेहद शुभ माना जाता है. जैसे की आप जानते है कि कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा ऐसे में अगर आपको भी दिवाली से पहले सपने में धन या सोना दिख रहा है तो यह सपने शुभ माने जाते हैं. ये धनलाभ की ओर संकेत करते हैं.
सपने में धन या सोना देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार दिवाली से पहले सपने में धन या सोना देखना बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपको आने वाले समय में धन प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वहीं, अगर धन की समस्याएं चल रही हैं तो वो दूर होंगी.
सपने में गाय देखना
दिवाली से पहले अगर आपको सपने में गाय दिखाई देती है तो ये शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि व्यक्ति को कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त हो सकती है. साथ ही अगर कोई धन-धान्य से जुड़ा मामला चल रहा है तो उसमें सफलता हासिल होगी.
सपने में कमल का फूल देखना
दिवाली से पहले अगर आपको सपने में कमल का फूल दिखाई देता है तो ये शुभ संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका अर्थ है कि पारिवारिक जीवन में भी सुख-समृद्धि और शांति बनी रहने वाली है.
सपने में मंदिर देखना
दिवाली से पहले अगर आप सपने में मंदिर देखते हैं या फिर खद को पूजा करते देखते हैं तो ये शुभ होता है. इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी की कृपा व्यक्ति पर बनी हुई है साथ ही भविष्य में कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकती है. इसके अलावा दिवाली से पहले सपने में दीया देखना भी शुभ संकेत है.
सपने में नदी देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में गंगा, यमुना जैसी नदी देखना बहुत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी हुई है. साथ ही आर्थिक समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है.
सपने में भगवान कुबेर को देखना होता है शुभ
अगर आपने धन के देवता कुबेर को सपने में देखा है, तो इस सपने से धन प्राप्ति के संकेत प्राप्त होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस सपने का मतलब यह है कि इससे धन से सदैव तिजोरी भरी रहने का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
सपने में उल्लू को देखना
हिन्दू मान्यता के अनुसार दीपवाली के दौरान उल्लू पर सवार मां लक्ष्मी को सपने में देखना शुभ माना जाता है. इस सपने का मतलब यह है कि जातक का भाग्य चमक सकता है और धन लाभ के योग बनते हैं.
आगे पढ़े : Diwali Holiday List: यूपी-बिहार से दिल्ली और राजस्थान तक कितनी छुट्टी? यहां देखें पूरी लिस्ट.