चैत्र माह की पूर्णिमा को हर साल महाबली भगवान हनुमावन का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती पड़ी रही हैं। इस खास दिन को हनुमान जी के भक्त बेहद ही खास तरीके से मनाते हैं। इस दौरान लोग उनकी पूजा करते हैं। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को विशेष फल मिलता हैं। भक्त हर तरह के भय से मुक्त हो जाता है।
साथ ही साथ इस पर्व की खुशी में लोग अपनों को शुभकामनाएं मैसेज भी भेजते हैं। अगर आप भी अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज भेजकर हनुमान जयंती की बधाई देना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे मैसेजेज, SMS जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं…
1. हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे
Happy Hanuman Jayanti 2022!
2. राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आंख मिलाएं किसकी है जो मजाल
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाए सारे काल
हैप्पी हनुमान जयंती 2022!
3. सबके दुःख को हर ले वो हनुमान
देते सुख, करते सब भक्तों की भली
राम नाम का हरपल वो करते जाप हैं
सकल सृष्टि के धनि प्रभु आप हैं
हनुमान जयंती 2022 की हार्दिक बधाई!
4. आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
हनुमान जयंती 2022 की शुभकामनाएं!
5. जिनके मन में बसते है श्री राम
जिनके तन में बसते हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो महाबलवान
ऐसे प्यारे है मेरे वीर हनुमान
हनुमान जयंती 2022 की बधाई!
6. पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश
हैप्पी हनुमान जयंती 2022!
7. करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
8. हनुमान है नाम महान,
हनुमान करें बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
9. अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन।
Happy Hanuman Jayanti 2022
10. राम का हूं भक्त मैं, रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं, दुर्जनों का काल हूं
साधुजन के साथ हूं मैं, निर्बलों की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं, हां मैं हनुमान हूं
Happy Hanuman Jayanti
11. जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम
पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम तुम्हें बुलाते हैं
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते हैं
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
12. जिनको श्रीराम का वरदान हैं
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं
संकटमोचन वो हनुमान हैं
“जय हनुमान- जय श्रीराम”
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!
13. सदा पूरी तुम मेरी हर एक आस करना
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान जय श्री राम है
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई!
14. जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
15. करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं