Ganesh Chaturthi 2022: देश में कोरोना काल के दो साल बाद इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाएं जाने की तैयारियां चल रही है। ऐसे में बाजारों में बप्पा की मूर्तियां लगातार कई महीनों से बनाई जा रहीं है। तो आइए जानते है कि इस बार गणेश चतुर्थी की तारीख कब है और ये कब शुभ योग बन रहे है।
गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से प्रारंभ होता है जो कि 10 दिनों तक चलता हैं। ऐसे में भक्त अपने घरों में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते हैं और विधि विधान से पूजा-पाठ करते है। गणेश चतुर्थी के दिन ही गणेश जी का जन्मदिन होता है, इसलिए इस दिन को गणेश जयंती के नाम से भी जाना जाता है।
गणेश जन्मोत्सव पर बन रहे तीन शुभ योग
पंचांग के मुताबिक, इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर तीन शुभ योग बन रहे हैं और एक विशेष संयोग बन रहा है। इस साल की गणेश चतुर्थी तिथि रवि योग में है। वहीं इसी दिन दो शुभ योग ब्रह्म योग और शुक्ल योग भी बन रहे हैं।
इतने बजे योग होगा प्रारंभ
पंचांग के अनुसार, 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार को सुबह 05:58 बजे से लेकर देर रात 12:12 बजे तक रवि योग है। जबकि सुबह से लेकर रात 10:48 बजे तक शुक्ल योग और शुक्ल योग के समाप्त होने के तुरंत बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में ये तीनों ही योग पूजा-पाठ के हिसाब से बेहद ही शुभ माने जा रहे है।
बप्पा को खुश कर पूरी होगी कामना
गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा की शुभ योग के मौके पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके आप उन्हें खुश कर सकते है। बप्पा पूजा-पाठ से प्रसन्न होकर आपकी हर कामना पूरी करेंगे।