हिंदू धर्म में मस्तक पर तिलक लगाने का काफी महत्व है. इससे मस्तक की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ आपको ऊर्जा देने का भी काम करता हैं. इतना ही नहीं अगर आप विभन्न तरह के तिलक को सप्ताह के अलग-अलग दिन लगाएंगे तो आपको कई तरह से लाभ ही लाभ हासिल होगा.
ज्योतिष विशेषज्ञों के मुताबिक हफ्ते के वार के हिसाब से अगर माथे पर तिलक लगाया जाता है तो उस वार से जुड़े गृह आपको शुभ फल देने का कार्य करते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं…
सोमवार को लगाएं ये तिलक
भगवान शिव का दिन कहलाए जाने वाला सोमवार का स्वामी गृह चंद्र होता है. आपके मन का कारक गृह चंद्रमा होता है. इसलिए अपने मन को काबू करने के लिए सफेद चंदन का तिलक लगाना बेहद लाभदायक होता है. ये दिमाग को शांत रखने के साथ-साथ ठंडा भी रखता हैं. आप चाहे तो सaमवार के दिन भस्म या विभूति तिलक भी लगा सकते हैं.
मंगलवार को लगाएं इसका तिलक
बजरंगबली के नाम अर्पित मंगलवार के दिन का स्वामी मंगल होता है. इसलिए इस दिन चमेली के तेल में घुला सिंदूर का तिलक लगाना शुभ माना जाता है. इसके अलावा आप लाल चंदन का टिका भी लगा सकते हैं. ऐसा करने पर उदासी समाप्त होने के साथ दिन भी बेहद लाभदायक रहता है.
बुधवार को लगाएं ये तिलक
बुधवार का दिन भगवान गणेश और मां दुर्गा का माना जाता है. इसका स्वामी बुध गृह होता है, जिसके चलते इस दिन सुखा सिंदूर का तिलक लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इसकी मदद से इंटेलीजेंस पॉवर बढ़ाने में सहायता करता हैं.
गुरुवार को लगाएं इसका तिलक
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा का माना जाता है. इस दिन का स्वामी बृहस्पति ग्रह होता हैं. इसलिए पीला या सफेद रंग का तिलक माथे पर लगाना अच्छा माना जाता है. इसके अलावा आप हल्दी या गोरोचन का तिलक भी लगा सकते हैं. ऐसा करने से मन में अच्छे और सकारात्मक विचार आते हैं और आर्थिक समस्या दूर होती है.
शुक्रवार के दिन लगाएं ये तिलक
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और मां संतोषी का दिन माना जाता है. इस दिन का स्वामी गृह शुक्र होता है. ऐसे में लाल चंदन का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करने पर आपके जीवन में खुशियों का आगम होगा, आपका तनाव कम होगा और आपकी भौतिक सुख सुविधाएं बढ़ने लगेगी.
शनिवार के दिन लगाएं इसका तिलक
शनिवार का दिन शनि और यमराज का होता हैं. इस दिन का स्वामी गृह शनि है. इसलिए विभूत, लाल चंदन या भस्म का तिलक लगाना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है और इससे सभी परेशानियाँ दूर होती हैं.
रविवार को लगाएं इस रंग का तिलक
रविवार का दिन सूर्यदेव और भैरवनाथ का होता हैं. इसका स्वामी गृह सूर्य है. इस दिन हरा चंदन या लाल चंदन का तिलक लगाना शुभ होता है. ऐसा करने पर आपकी मान प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होती हैं और आपको धन लाभ होता है.