Amitabh Bachchan Duplicate with premanand maharaj: प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी सादगी और धर्म प्रचार के कारण वे देश-विदेश में लोकप्रिय हैं। आए दिन कई नामी हस्तियां उनके दर्शन के लिए पहुंचती हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के डुप्लिकेट प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है और इस पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं।
और पढ़ें: Premanand Ji Maharaj Viral Video: जोजो और जॉनी की कलाकारी देख हंसी से लोट-पोट हुए महाराज जी
जब ‘नकली अमिताभ बच्चन’ ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात- Amitabh Bachchan Duplicate with premanand maharaj
वायरल वीडियो में नजर आने वाले शख्स का नाम शशिकांत पेडवाल है। वे न केवल दिखने में अमिताभ बच्चन जैसे लगते हैं, बल्कि उनकी आवाज भी काफी हद तक महानायक की तरह है। वीडियो में शशिकांत प्रेमानंद महाराज से चर्चा करते नजर आ रहे हैं, जहां वे अपने सामाजिक कार्यों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे बीमार लोगों की मदद के लिए काम करते हैं और उन्हें जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रेरित करते हैं।
शशिकांत पेडवाल ने बताया, “कोविड के दौरान मैंने अमिताभ बच्चन की आवाज में मरीजों से बात की और उन्हें हिम्मत दी। इससे उन्हें खुशी मिली और उनका आत्मविश्वास बढ़ा। प्रशासन ने भी मेरे इस प्रयास की सराहना की और मुझे इसे जारी रखने के लिए कहा। अब मैं कैंसर मरीजों से भी मिलता हूं और उन्हें प्रेरित करता हूं।”
प्रेमानंद महाराज का संदेश
जब शशिकांत पेडवाल ने प्रेमानंद महाराज से अपने लिए आदेश मांगा, तो महाराज ने उन्हें सुझाव दिया कि वे लोगों से भगवान का नाम जाप करवाएं। उन्होंने कहा, “ईश्वर का नाम लेने से आत्मिक शांति मिलती है और यह किसी भी उपचार से बढ़कर होता है।” इस बातचीत को सुनकर महाराज हंस पड़े, और यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया।
सोशल मीडिया पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार टिप्पणियां आने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “जब नकली अमिताभ बच्चन महाराज से मिल सकते हैं, तो असली अमिताभ को भी एक बार उनके दरबार में आना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने शशिकांत की तारीफ करते हुए कहा, “अगर ये अपनी असली पहचान न बताएं, तो लोग इन्हें ही अमिताभ समझ बैठेंगे।”
प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता
प्रेमानंद महाराज अपनी धार्मिक शिक्षाओं और सरल जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध हैं। देश-विदेश से उनके भक्त उनके प्रवचनों को सुनने के लिए आते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जैसी हस्तियां भी उनसे कई बार मिल चुकी हैं। उनके दरबार में पहुंचने वाले लोगों को आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।
प्रेमानंद महाराज और नकली अमिताभ बच्चन का यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन का स्रोत बना, बल्कि लोगों को प्रेरित भी कर रहा है। शशिकांत पेडवाल द्वारा समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना हो रही है।