उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन बांटने जा रही है। इसको लेकर बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। योजना के तहत गरीबों को दाल, नमक, चीनी और तेल भी दिया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने योजना भवन के पास स्थित सरकारी राशन की दुकान पर खुद लोगों को राशन के पैकेट बांटते नजर आए।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योजना की शुरूआत कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान की गई थी। रामनवमी से दिवाली करीब 7 महीनों तक गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया। अब दिवाली से लेकर होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। सीएम ने इस दौरान ये भी कहा कि ये डबल इंजन वाली सरकार की ही सफलता है कि कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया। मुख्यमंत्री बोले कि ‘सबको सुरक्षा सबको सम्मान भूखा न रहे कोई इंसान’ इस मूल सिद्घांत के साथ पीएम मोदी की प्रेरणा और नेतृत्व में मुफ्त राशन वितरण का महाभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये खाद्यान्न 2017 से पहले गरीबों की पहुंच से दूर हुआ करता था। 2015 में खाद्यान्न घोटाला हुआ और गरीबों की मौत हुई । हमारी सरकार आने के बाद पूरी पारदर्शिता से हमने राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और किया भी। उन्होंने आगे कहा कि आपने देखा कि दिवाली में महंगाई बढ़ी। दाल और तेल महंगे हुए। तो हमने कहा कि महंगाई होगी तो राज्य सरकार दामों में छूट देने का काम करेगी। जिसका परिणाम ये हुआ कि पहले सिर्फ खाद्यान्न ही मिला करता था। वहीं अब हर गरीब को तेल, दाल, नमक व चीनी भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रहा था। इस दौरान भारत ने सबसे अच्छा प्रबंधन किया। प्रदेश की 25 करोड़ आबादी में आज कोरोना छूमंतर है। हमें अभी और भी सावधानी बरतनी होगी। जब उपचार और खाद्यान्न मुफ्त है, तो मुफ्त की वैक्सीन भी लगवाएं।