योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 32 IPS और 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए कौन कहां हुआ तैनात!

0
120
योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 32 IPS और 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानिए कौन कहां हुआ तैनात!

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। योगी सरकार ने बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 32 IPS अधिकारी और 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर किया है। पहले शुक्रवार देर रात 15 आइपीएस और फिर शनिवार को और अफसरों के तबादले किए गए हैं।

योगी सरकार के जरिये ट्रांसफर हुए अफसरों में कई जिलों के नगर आयुक्त औऱ मजिस्ट्रेट समेत मुख्य विकास अधिकारी शामिल है। गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह को लखनऊ नगर निगम का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया। सुल्तानपुर के एसपी रहे विपिन कुमार मिश्रा डीआईजी पद पर प्रमोट कर आगे बढ़ाया गया है। वहीं, अयोध्या जोन में ड्यूटी दे रहे आईजी कविंद्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। 

दरअसल, लखनऊ विकास प्रधिकरण के चीफ इंजीनियर और कमिश्नर में चल रहे विवाद के बीच शासन ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों का बड़ा फेर बदल कर दिया। लखनऊ के मंडलायुक्त के साथ 10 आइएस अफसरों के भी तबादले कर दिए गए। वहीं पुलिस डिपार्टमेंट में इधर से उधर करते हुए 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 32 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें 3 ADG, 6 IG, 7 DIG, 3 SSP, 13 SP स्तर के बड़े अधिकारी शामिल है।

बता दें कि यूपी सरकार में तबादलों का दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में कई बार बड़े फेरबदल कर तबादले किए गए है। इनमें कई अफसर लंबे समय से अपने पद पर तैनात थे। इस बीच खबरें ये भी आई कि कई अफसरों समेत अधिकारियों पर हीलाहवाली करने का आरोप लगा। ऐसे में इन सभी का तबादला ढिलाई को रोकने के लिए किया गया है। हालांकि इस बीच यूपी सरकार कटघरे में भी है, जहां उन पर इतनी बड़ी संख्या में तबादले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here