देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई है। रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। मोदी कैबिनेट में एनडीए के 9 दलों के 11 सांसदों को जगह मिली है। जिसके बाद एनडीए गुटों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ कि योग्य नेताओं को छोड़कर ऐसे नेताओं को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह क्यों दी गई है जो न तो लोकसभा के सदस्य हैं और न ही राज्यसभा के। इस बीच एक और नेता हैं जिन्हें मोदी कैबिनेट में जगह तो मिली है लेकिन उन्हें कैबिनेट में शामिल करके बीजेपी अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार दी है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं 79 साल के जीतन राम मांझी की। मांझी को लेकर एक आपत्ति यह भी है कि इतनी उम्र होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट में क्यों शामिल किया गया। मांझी के मंत्री बनने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या मोदी कैबिनेट में 75+ का फॉर्मूला टूट गया है? दरअसल, जून 2016 में मोदी कैबिनेट से ऐसे मंत्रियों को हटाया गया था जिनकी उम्र 75 साल या उससे ज्यादा थी। तब कहा गया था कि इन मंत्रियों को उनकी उम्र की वजह से कैबिनेट से हटाया गया था। इसके अलावा मांझी के राम विरोधी होने पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। जिसे लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है।
और पढ़ें: क्या औंधे मुंह गिरने वाली है भाजपा सरकार? सहयोगी नेता लगा रहे ‘पक्षपातपूर्ण’ रवैया अपनाने का आरोप
AAP ने साधा बीजेपी पर निशाना
दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने भगवान राम को काल्पनिक बताने को लेकर जीतन राम मांझी के जरिए बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को घेरा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”बीजेपी ने तीसरी बार कल (9 जून) को NDA की सरकार बनाई। उसमें ऐसे मंत्री ने शपथ ली है जिनका मानना है भगवान राम और उनकी रामायण काल्पनिक है। यानी भगवान राम नहीं हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि भगवान राम और रावण में राम से कर्मठ रावण हैं। ये बात जीतनराम मांझी जी ने कही है। मोदी जी ने इन्हें कैबिनेट में जगह दी है।”
बिहार से सांसद जीतनराम मांझी अब नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री बना दिए गये है
सत्ता के लिए भाजपा इतना गिर गयी है की ऐसे लोगों कों भी मंत्री बना रही है
अभी अयोध्या ने जवाब दिया है…अब पूरे देश की जनता जवाब देगी pic.twitter.com/HmLSNSxZUR
— Sujeet Sachan(Patel)🇮🇳🚩 (@sujeetsachan27) June 10, 2024
भारद्वाज-बीजेपी मानती है राम को काल्पनिक
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछा, ”क्या बीजेपी ये मानती है कि राम काल्पनिक हैं? रामायण काल्पनिक हैं? काउंटिंग के दिन बीजेपी के कार्यकर्ता कह रहे थे कि मोदी जी जय श्रीराम। मोदी जी ने इसका जवाब नहीं दिया और कहा कि जय जगन्नाथ। एक ही दिन में भगवान बदल दिए और एक ऐसे आदमी को कैबिनेट में लिया गया जो राम को काल्पनिक मानता है।”
और पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को दिखाया आईना, मणिपुर को लेकर जताई चिंता