पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदायों के बीच उबाल है। ये मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है। जिसके बाद भारत के अलावा कई इस्लामिक देशों द्वारा विरोध दर्ज किया जा रहा है। अब इसको लेकर कई देशों ने भारतीय दूतावास को समन भी भेजा है। साथ ही भारत से मांफी की मांग भी की है।
दरअसल, बीते महीने बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी को दिए इंटरव्यू में पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद ये विवादित बयान भारत समेत बाकी कई देशों में भी फैल गया। इसको लेकर कतर, कुवैत, ईरान, सऊदी अरब और पाकिस्तान ने भी नाराजगी जताई और ऐसे बयान की निंदा की है।
कतर-कुवैत ने की निंदा
कतर के विदेश मामलों के मंत्रालय ने भारतीय राजदूत को तलब किया। उन्हें एक आधिकारिक नोट सौंपा। इस नोट में कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर बीजेपी नेताओं की टिप्पणियों की हम निंदा करते हैं। ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कतर ने आगे कहा कि दुनियाभर में दो अरब से अधिक मुसलमान पैगंबर मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलते हैं और ऐसे में इस तरह की टिप्पणियों से धार्मिक घृणा को बढ़ावा मिलेगा। कुवैत की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के विवादित बयान पर नराजगी जाहिर करते हुए भारतीय दूतावास को तलब कर एक नोटिस भेजा गया था। इस नोटिस में आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताया गया था।
भारत ने दिया ये जवाब
वहीं कतर और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि ये ट्वीट भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाते हैं। ये शरारती तत्वों के विचार हैं। “हमारी सांस्कृतिक विरासत और अनेकता में एकता की मजबूत परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों को अपना सर्वोच्च सम्मान देती है। अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के ख़िलाफ़ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।”
ईरान-सऊदी अरब ने भी जताई नाराजगी
वहीं ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी विवादित टिप्पणी को लेकर तेहरान में भारतीय राजदूत को तलब किया। बैठक के दौरान भारतीय दूत ने अफसोस व्यक्त किया और कहा कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक भी आपत्तिजनक टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, सऊदी अरब ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी को “अपमानजनक” बताया और “विश्वासों और धर्मों के लिए सम्मान” का आह्वान किया।
पाकिस्तान ने भी की निंदा
उधर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भी बीजेपी के एक नेता द्वारा इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ ‘आहत करने वाली’ टिप्पणी की रविवार को कड़े शब्दों में निंदा की। शहबाज ने ट्वीट किया, ”मैं अपने प्यारे पैगंबर के बारे में भारत के बीजेपी नेता की आहत करने वाली टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।” शहबाज ने ये आरोप भी लगाया कि भारत की वर्तमान सरकार धार्मिक स्वतंत्रता और विशेष रूप से मुसलमानों के अधिकारों को कुचल रही है।
बीजेपी ने लिया बड़ा एक्शन और कही ये बात
बीजेपी नेताओं द्वारा विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद कई देशों में बढ़ते विरोध को देखते हुए बीजेपी ने एक्शन लिया। पैगंबर के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया। जबकि दिल्ली मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लेटर जारी करते हुए बताया कि नवीन कुमार जिंदल ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने वाले विचार प्रकट किए हैं। यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के विरोध में हैं।
क्या है मामला
बता दें कि एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर दी थी। वहीं नवीन कुमार जिंदल ने भी पैगंबर के बारे में आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट किया था। हालांकि विवादित बयान पर बढ़ते बवाल को देखते हुए बीजेपी ने दोनों ही नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल इस विवाद से अपना पल्ला झाड़ लिया है।