बिहार में चल रही ईडी रेड पर बोले CM नीतीश कुमार
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के रिश्तेदारों और करीबियों के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रेड डाली है और ये तब हुआ है जब बिहार में आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार है. वहीं ED द्वारा RJD प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के रिश्तेदारों और करीबियों की जा रही करवाई को बीजेपी की एक चाल बताया जा रहा हैं.
RJD और JDU के साथ आने पर शुरू हुई करवाई
केंद्र में बीजेपी की सरकार है और कहा जाता है ED और CBI केंद्र के इशारे पर काम करती है क्योंकि जब यहाँ पर बीजेपी और जेडीयू की सरकार और केंद्र में BJP की सरकार थी तब इस तरह की कोई करवाई नहीं हुई लेकिन जब बीजेपी और जेडीयू अलग हुई और जेडीयू ने RJD के साथ मिलकर सरकार बनाई तो ये करवाई शुरू हो गयी और इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है.
सीएम नीतीश कुमार ने ममाले पर बयान
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जब महागठबंधन साथ आता है, तब केंद्रीय एजेंसियां ऐसा करती हैं. उन्होने आगे कहा, ‘जिसके साथ हुआ है वो तो जवाब दे ही रहें, हम क्या बोलेंगे? शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. साल 2017 में हुआ था तो भी हम कुछ नहीं बोले. उस वक्त इन कारणों से आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी. अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं. इसमें क्या ही कहेंगे. कितने साल से रेड चल रही है.’ सीएम नीतीश कुमार का ये बयान इस बाट का इशारा है कि आरजेडी और जेडीयू के साथ आने बाद से ही करवाई शुरू हुई है.
लालू के परिवार और करीबियों पर आई मुसीबत
इस समय लालू यादव और तेजस्वी यादव से जुड़ी संपत्तियों पर भी ईडी रेड डाल रही है. बिहार में बुरी तरह से लालू परिवार घिर गया है. अब तक 15 से ज्यादा आरजेडी नेताओं के घर ईडी छापे डाल चुकी है. वहीं CBI ने तेजस्वी यादव को 11 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था लेकिन उन्होंने पत्नी के स्वास्थ्य का बहाना बनाकर पूछताछ टाल दी.
इन लोगों को निशाने पर ले चुकी है ED
शुक्रवार को ED ने तेजस्वी यादव, उनकी बहन चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, लालू प्रसाद के करीबी अबू दुजाना और अन्य के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर समेत लालू के परिवार और दोस्तों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले CBI ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद और उनकी बेटी मीसा भारती से छह और सात मार्च को IRCTC की जमीन मामले में पूछताछ की थी.
Also Read- BJP ने ली जिम्मेदारी, राहुल को प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए देगी घर