आज लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों का दिन है। रोहतक संसदीय सीट से कौन जीत रहा है, इसको लेकर सियासी माहौल गरम है। बता दें, हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी के बीच मुकाबला देखने को मिला। रोहतक लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है, जहां से 19 लोकसभा चुनाव, उपचुनाव समेत 12 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। दो बार जनसंघ और एक बार बीजेपी ने जीत दर्ज की। हुड्डा पिता-पुत्र के नाम जीत की हैट्रिक लगाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, अब जल्द ही रोहतक संसदीय क्षेत्र को अपना 20वां सांसद मिल जाएगा। आइए आपको बताते हैं कि रोहतक लोकसभा सीट को लेकर क्या अपडेट है।
और पढ़ें: क्या तीसरी बार पीएम पद का शपथ लेने के बाद 1 साल में ही इस्तीफा दे देंगे पीएम मोदी? जानिए
पार्टियों ने उतारे अपने उम्मीदवार
रोहतक से भाजपा ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज करने वाले मौजूदा सांसद अरविंद कुमार शर्मा को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने हुड्डा के गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दिया है। जननायक जनता पार्टी ने यहां से जाट चेहरे रविंद्र सांगवान को टिकट दिया है। इंडियन नेशनल लोकदल या इनेलो ने यहां से कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। इस लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ था। रोहतक में 64.50 प्रतिशत मतदान हुआ था।
रोहतक पार कोंग्रेस का दबदबा
1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) ने स्वामी इंद्रवेश को चुना, 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रोफेसर हरद्वारी लाल ने कांग्रेस के प्रोफेसर हरद्वारी लाल को हराया, जबकि 1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल के उम्मीदवार चौधरी देवी लाल ने कांग्रेस के प्रोफेसर हरद्वारी लाल को हराया। इसके बाद से अब तक कांग्रेस ने अपना दबदबा कायम रखा है। 1991, 1996 और 1998 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 1999 में लोकदल के कैप्टन इंद्र सिंह, 2004 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 2005 के उपचुनाव में दीपेंद्र हुड्डा, 2009 और 2014 में दीपेंद्र हुड्डा और 2019 में अरविंद शर्मा सांसद बने।
चुनावी रेस में कौन है आगे
संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। चार राउंड के बाद दीपेंद्र हुड्डा भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा से 1 लाख 25 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। शीला बाईपास स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ भी बढ़ती जा रही है। वहीं, दोपहर 3 बजे अपडेट आया कि रोहतक लोकसभा सीट से सातवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र ने 153094 वोटों की बढ़त बना ली है। वहीं, निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरविंद शर्मा 195687 वोटों से काफी पीछे चल रहे हैं।
रोहतक को कहा जाता है हुड्डा का गढ़
रोहतक लोकसभा क्षेत्र हुड्डा परिवार का गढ़ माना जाता है। रणबीर हुड्डा 1952 से 1957 तक सांसद रहे। भूपेंद्र हुड्डा 1991, 1996, 1998 और 2004 में तथा दीपेंद्र हुड्डा 2005, 2009 और 2014 में सांसद बने। 1952 से 2014 तक हुए चुनावों में ज्यादातर बार जाट नेता ही सांसद बने हैं। इनमें से 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।