मशूहर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर गोल्डी बरार का राजस्थान से गहरा नाता रह चुका है। गोल्डी बरार राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का क्राइम पार्टनर रह चुका है। आइए जानते है कौन है लेडी डॉन अनुराधा।
दरअसल, गैंगस्टर आनंदपाल राजस्थान का सबसे बड़ा गैंगस्टर माना जाता था। जिसे आंतक का दूसरा नाम भी कहा जाता था। इसी गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड थी लेडी डॉन अनुराधा। आनंदपाल के 2017 में एनकाउंटर के बाद अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल हो गई। जिसके बाद लेडी डॉन गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ गैंग चलाने लगी।
क्यों किया था दुश्मनों का सफाया
वहीं लॉरेंस की गैंग के जरिये अनुराधा ने गोल्डी बरार के साथ इंटरनेशनल व्यवसाय यानि की सिंडिकेट बना लिया था। इसके बाद अनुराधा ने अपने पति यानि की गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ पार्टनरशिप में अपने विरोधियों को खत्म भी किया। दिल्ली पुलिस द्वारा काला जठेड़ी और अनुराधा को गिरफ्तार करने पर इसका खुलासा हुआ था।
वहीं जब दिल्ली पुलिस ने अनुराधा और काला जठेड़ी से पूछताछ की तो गोल्डी बरार का नाम सामने आया था. पूछताछ में बताया था कि वो इंटरनेशनल गिरोह चला रहे थे। इनकी इंटरनेशनल गैंग की मदद कोई और नहीं बल्कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कर रहा था।
क्या था लेडी डॉन का प्लान
इसके अलावा जानकारी ये भी मिली है कि लेडी डॉन अनुराधा के नेतृत्व में काला जठेड़ी, गोल्डी बरार, थाईलैंड में बैठा वीरेंद्र प्रताप और पंजाब का मोंटी जैसे गैंगस्टर राजधानी दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अंडरवर्ल्ड जैसी दुनिया बनाना चाह रहे थे। ये इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेंट, इसके साथ ही हाई-प्रोफाइल वसूली, शराब सहित अवैध हथियारों की तस्करी और जमीन हथियाने के कामों में काफी ज्यादा एक्टिव थी। वहीं अपने हर काम को अंजाम देने के लिए अनुराधा के साथ मिले सब गैंगस्टरों ने लेडी डॉन के इशारे पर अपने सभी रास्ते के कांटों को निकाल फेंका।
कौन है अनुराधा
अनुराधा राजस्थान के जिले सीकर की रहने वाली है। उनके बचपन का नाम मिंटू है। बचपन में ही मां का साया उनके सिर से हटने के बाद उनके पास सिर्फ पिता ही बचे। जिसके बाद उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर पड़ गई। अपना घर चलाने के लिए पिता ने बाहर जाकर कमाने की तरकीब सोची और वे चले गए। हालांकि अनुराधा पढ़ाई की शौकीन थी जिसके चलते उन्होंने BCA जैसी प्रोफेशनल डिग्री हासिल की। लेकिन इस बीच नॉर्मल सी जॉब करना अनुराधा का सपना नहीं था। इसलिए अनुराधा ने शादी के बाद अपने पति के साथ शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया। करोड़ों खर्चे के बाद भी उनका काम नहीं चला। इसी वजह से अनुराधा ने जुर्म का रास्ता अपनाया। इस काम को करने के लिए अनुराधा ने अपने पति को भी छोड़ दिया।
लेडी डॉन बनने के बाद उनके खिलाफ दर्जनों से ज्यादा मामले दर्ज है। जिनमें से सबसे ज्यादा मामले किडनैपिंग के है। दर्ज हुए मामलों में हत्या, अपहरण, लूट-पाट, किडनैपिंग और रंगदारी मांगना शामिल है।