यूपी समेत कई राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव होने है, जिनको लेकर चर्चाएं जोरों शोरों पर चल रही है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये भी है कि आखिर इन चुनावों की तारीखों का ऐलान कब होगा। तो आपको बता दें कि भारतीय निर्वाचन आयोग 5 जनवरी के बाद कभी भी यूपी समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां भी तेज हो गई।
जानकारी के मुताबिक आने वाले इस हफ्ते में इलेक्शन ऑफिसर्स इन पांचों राज्यों में दौरा शुरू करेंगे। तारीखों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था समेत सभी जरूरी तैयारियों का जायजा लेगा। वहीं बात 5 साल पहले यानी साल 2017 की करें तो इन पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था।
गौरतलब है कि मार्च-अप्रैल में CBSE समेत इन सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं होनेी हैं। जिसको ध्यान में रखकर निर्वाचन आयोग मार्च के पहले हफ्ते तक सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म कराने की तैयारी में है। 2017 में इन राज्यों में 8 मार्च को चुनाव हो गए थे और 11 मार्च को नतीजे आए थे। 11-12 जनवरी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
फिलहाल जो संकेत मिल रहे उसके मुताबिक चुनाव की अवधि पिछले सालों की तुलना के मुताबिक कम हो सकती है। 2017 में चुनाव आचार संहिता की कुल अवधि 64 दिनों की थी। पांचों चुनावी राज्यों को संशोधित वोटर लिस्ट का फाइनल प्रिंट भी पब्लिश करने के निर्देश दिए जा चुके है। पूरी संभावनाएं है कि 5 जनवरी 2022 तक फाइनल वोटर लिस्ट पब्लिश हो जाएगी। साथ ही साथ तब तक चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां भी पूरी हो जाएंगी.।
जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग यूपी में 7 चरणों में वोटिंग करा सकता है। साल 2017 में भी ऐसा ही हुआ था। इसके अलावा गोवा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक फेज में चुनाव हो सकते है। इसके अलावा मणिपुर में दो चरणों में चुनाव कराए जा सकते है।